गुमला. झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंप कर बिरसा मुंडा एग्रो पार्क की समस्याओं को दूर करते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि गुमला शहर के बीचोंबीच स्थित एकमात्र मनोरंजन का साधन बिरसा मुंडा एग्रो पार्क है, जिसमें प्रवेश के लिए टिकट लगता है. चूंकि यहां शुल्क लिया जाता है. इसलिए जनता को सुविधा देना भी आवश्यक है. इसलिए छह समस्याओं का समाधान जरूरी है, जिनमें बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में मछली घर बन कर तैयार है. परंतु अभी तक मछली घर में मछली नहीं छोड़ा गया है. इस कारण यह शो पीस बन कर रहा गया है. जबकि अभी नववर्ष है. ऐसे में प्रशासन से अनुरोध होगा कि मछली छोड़ने की कृपा की जाये. पार्क में तीन फाउंटेन बनना था, परंतु मात्र एक फाउंटेन बना है, जबकि दो फाउंटेन अब तक नहीं बना है. कुछ काम हुआ है, पर वह पूरा नहीं हुआ है. आज यह बेकार पड़ा है, जिसे तत्काल चालू कराना चाहिए. पार्क का टिकट घर ध्वस्त हो रहा है, जिसकी मरम्मत जरूरी है. पार्क का कैंटीन भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे मरम्मत कराने की जरूरत है. पार्क में बच्चों के कई झूले टूट गये हैं, जिससे बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है. लोहे या सीमेंट से बने संरचना में मरम्मत व रंग-रोगन की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

