7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहनत, हुनर और हौसले की कहानी लिख रहीं महिलाएं

दिल्ली हाट आइएनए में लगे आदि बाजार में झारखंडी पौष्टिक खाद्य उत्पादों की लगायी गयी है प्रदर्शनी

गुमला. बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत वन धन विकास केंद्र सेरका द्वारा नयी दिल्ली स्थित दिल्ली हाट आइएनए में आयोजित आदि बाजार (16 से 31 दिसंबर 2025) में झारखंडी पौष्टिक खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. जिले में कभी अपने गांव तक सीमित रहने वाली महिलाएं आज अपने हुनर व आत्मविश्वास के बल पर देश की राजधानी तक पहुंच रही हैं. जिले की महिलाओं की दिल्ली तक यह पहुंच उनकी आत्मनिर्भरता, सम्मान व नये सपनों की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम है. महिला सशक्तीकरण को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इधर दिल्ली में राष्ट्रीय मंच पर वन धन विकास केंद्र सेरका की सदस्य बसंती देवी ने में झारखंडी पौष्टिक खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी है. बसंती देवी अपने साथ केवल उत्पाद नहीं, बल्कि गुमला की मिट्टी की खुशबू, जंगलों की सादगी व महिलाओं की मेहनत की कहानी दिल्ली ले गयी हैं. प्रदर्शनी में उनके माध्यम से पलाश से बने खाद्य उत्पाद, पौष्टिक रागी उत्पाद और सुगंधित लेमन ग्रास उत्पाद प्रदर्शित किये जा रहे हैं. उक्त सभी उत्पादों को जिले की महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार किया है. उनकी यह सहभागिता उन सैकड़ों महिलाओं की उम्मीदों का प्रतीक है, जो अब अपने हुनर को पहचान दिलाते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं. जिला प्रशासन का निरंतर सहयोग महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है. जिससे वे आत्मनिर्भर बन कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रही हैं. गुमला की महिलाएं आज यह साबित कर रही हैं कि अवसर व विश्वास मिले, तो गांवों से भी राष्ट्रीय मंच तक की दूरी तय की जा सकती है. यह यात्रा केवल दिल्ली तक नहीं, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel