10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं : प्रमुख

वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं : प्रमुख

बसिया. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को महिला विकास मंडल कोनबीर व कुम्हारी का संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा हुई. मुख्य अतिथि प्रमुख जगरानी तिग्गा ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. मौके पर सरिता केरकेट्टा ने प्रगति पत्र प्रस्तुत किया. एलिसा बा द्वारा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. महिला विकास मंडल कोनबीर की अध्यक्ष एमरेंसिया कुल्लू द्वारा प्रगति पत्र व सुशीला देवी द्वारा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. मुख्य अतिथि प्रमुख जगरानी तिग्गा ने कहा कि आज समय बदल रहा है. पहले महिलाएं घूंघट में रहती थी. लेकिन आज महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है. महिला मंडल व जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाएं काफी आगे बढ़ रही रही हैं. कोनबीर क्लस्टर के विभिन्न क्षेत्रों में महिला मंडलों का गठन व सशक्तीकरण किया गया, जिसमें पांच पंचायतों में 30 राजस्व गांव में स्थित है. 2017 से अब तक सभी महिला मंडलों को मिला कर 29 ग्राम संगठनों का गठन किया गया. इसमें अभी 240 महिला मंडलों के 4092 सदस्य शामिल हैं. वहीं कुम्हारी क्लस्टर की पांच पंचायतों के 27 राजस्व गांव में 2017 से अब तक सभी महिला मंडल को मिला कर 28 ग्राम संगठन का गठन किया गया. इसमें अब तक कुल 331 महिला मंडल के 3854 सदस्य शामिल है. बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक अपूर्व कुमार, कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक मुकेश बड़ाइक ने महिला मंडल के सभी सदस्यों को हरसंभव मदद करने की बात कही. जेएसएलपीएस के रविकांत व संदीप कुमार ने प्राथमिक स्वावलंबी सहकारिता लिमिटेड पर विस्तार से प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel