गुमला. गुमला में निकलने वाले रामनवमी जुलूस की पूरी तैयारी हो गयी है. दिन के दो बजे से जुलूस निकलेगा. केंद्रीय महावीर मंडल समिति गुमला के सचिव सुमित चीनू साबू ने कहा कि जुलूस में 29 अखाड़े भाग लेंगे. डिस्को डांस पर रोक है. साउंड सिस्टम में सिर्फ धार्मिक गाने बजेंगे. 14 अखाड़ों द्वारा झांकी निकाली जा रही है. जुलूस में अनुशासन व सावधानी से चलनी है. रात 12 बजे जुलूस समाप्त होगा. इधर जिला प्रशासन ने जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा व विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात रहेंगे. सभी अखाड़ा के लोग पहले टावर चौक के पास जुटेंगे, यहां से जुलूस शुरू होगा, जो पालकोट रोड, स्टेट बैंक मोड़, घाटो बगीचा होते हुए सिसई रोड तालाब के पास निकलेगा. इसके बाद सिसई रोड से होते हुए टावर चौक, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए लोहरदगा रोड में जुलूस प्रवेश करेगा. यहां से जुलूस थाना चौक से होते हुए जुलूस पुन: टावर चौक के पास पहुंच कर संपन्न होगा. श्रीराम भक्त हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम में भी रामनवमी पर कई कार्यक्रम होंगे.
केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देश
जुलूस दिन के दो बजे से टावर चौक से शुरू होगा, जो शहर में भ्रमण करेगाजुलूस के आगे केंद्रीय महावीर मंडल का महावीरी झंडा व पदाधिकारी चलेंगे
जुलूस में हड़िया व दारू पीकर भाग नहीं लेंगे, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाईडिस्को डांस पर प्रतिबंध है, बजरंग बली व जय श्रीराम के नारे लगाना हैअस्त्र-शस्त्र चालन के दौरान किसी के घायल होने पर समिति के लोग देखेंगे
जुलूस कतारबद्ध होकर चलेगा, अस्त्र-शस्त्र चालन के दौरान बरतनी है सावधानीसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे
रामनवमी पर्व के दिन जिला व पुलिस प्रशासन ने कुछ विशेष स्थानों को चिह्नित किया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इनमें गुमला थाना के टावर चौक, सिसई रोड तालाब, सरना टोली, थाना रोड, पटेल चौक, करौंदी, करमटोली, टोटो, आंजन व बसुवा, पालकोट थाना के बघिमा व पालकोट बाजार, बिसया थाना के कोनबीर नवाटोली, बसिया बाइपास, लोंगा व नारेकेला, कामडारा थाना के बाकुटोली, मिशन चौक व ब्लॉक चौक, सिसई थाना के पिलखी मोड़, सोगड़ा, मस्जिद चौक व कुम्हार टोली, भरनो के बाजार, बरंदा, अस्पताल चौक, भगत मोड़ व डोंबा, डुमरी थाना के सिरमी, जैरागी, भिखमपुर व गोविंदपुर, चैनुपर थाना के मिशन चौक, बरवे, जमगाई व भट्ठाटोली, रायडीह के शंख मोड़, पतराटोली बाजार व अरंडा, बिशुनपुर के बनारी, बेती व बिशुनपुर बाजार और घाघरा थाना क्षेत्र के आदर, पतागाई, देवाकी, चुंदरी, गम्हरिया व चांदनी चौक है. इन स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी, जवान व मजिस्ट्रेट रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है