10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जारी व बिशुनपुर में वाटर शेड यात्रा शुरू

लोगों को जल संचयन करने के लिए किया जायेगा जागरूक

गुमला. भूमि संरक्षण विभाग गुमला के तत्वावधान में गुमला जिला अंतर्गत अलबर्ट एक्का जारी व बिशुनपुर प्रखंड में वाटर शेड यात्रा का शुभारंभ रविवार को किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो व भूमि संरक्षण पदाधिकारी आशीष प्रताप ने सर्किट हाउस गुमला में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर वाटर शेड यात्रा का शुभारंभ किया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि वाटर शेड यात्रा के माध्यम से आमजनों विशेषकर किसानों को जल की उपयोगिता व संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में आधे से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर हैं. कृषि कार्य के लिए जल बहुत आवश्यक है. जिले में हर साल बरसाती पानी नदी व नालों से होकर बह जाते हैं. लेकिन यदि इस पानी का संचय किया जाये, तो किसानों समेत सभी को लंबे समय तक इसका लाभ मिलेगा. भूमि संरक्षण पदाधिकारी आशीष प्रताप ने बताया कि वाटर शेड यात्रा का आयोजन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जारी व बिशुनपुर के 25 गांवों में किया जा रहा है. प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को जल की उपयोगिता व संरक्षण जागरूक किया जायेगा. इसका समापन चार मार्च को बिशनपुर के चिंगरी गांव में मुख्य समारोह में होगा. समारोह में कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान्न व कृषि विज्ञान केंद्र समेत गैर सरकारी संगठनों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी. मौके पर जलछाजन के जिला तकनीक विशेषज्ञ जुनूल समद, कृषि वैज्ञानिक अटल बिहारी, उद्यान्न विभाग के तकनीकी पदाधिकारी दीपक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel