गुमला. खलिहान में रखे बादाम को उठा कर खाने पर छह साल के बच्चे की हत्या कर दी गयी. यह मामला गुमला सदर थाना के ढिढौली पोखराटोली गांव की है. गांव के सुनील महतो के छह वर्षीय पुत्र निलेश महतो की हत्या हुई है. परिजनों ने गांव के ही जेठा खड़िया व शंभु खड़िया पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है. अभी दोनों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. दोनों अभियुक्त एक-दूसरे पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात नवंबर की शाम को निलेश महतो अपनी बहन रीतू कुमारी व एक अन्य बच्चे के साथ खलिहान के पास खेल रहा था, तभी निलेश खलिहान में रखे बादाम में से एक मुट्ठी उठा कर खाने लगा. वहीं पास में बैठे जेठा खड़िया व शंभु खड़िया ने बच्चे को बादाम खाते देख उसे पकड़ उसकी पिटाई करते हुए बच्चे के सिर को एक पेड़ से जा मारा, जिससे निलेश महतो का सिर फट गया. इसके बाद बच्चे को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. आठ नवंबर को उसे रांची ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था. 11 नवंबर की रात नौ बजे निलेश की रांची रिम्स में मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होते पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. युवक थाना पहुंच हत्या की ली जिम्मेवारी : निलेश महतो गांव के स्कूल में वर्ग एक में पढ़ाई करता था. उसकी मौत की सूचना पर गांव के ही घोंघा खड़िया थाना पहुंचा और निलेश की हत्या करने की बात कही. परंतु परिजनों ने जेठा व शंभु पर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने जेठा व शंभु को भी पकड़ा है. हालांकि इन तीनों में किसने हत्या की है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक के दादा ने कहा: मृतक के दादा रामलखन महतो ने बताया कि निलेश महतो के सिर को पेड़ से टकराने व रांची रिम्स रेफर करने के बाद आठ नवंबर को ही थाना में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें पुलिस ने शंभु व जेठा को थाना लायी थी. परंतु शाम को थाना से छोड़ दिया था. इधर, जब निलेश की मौत हो गयी तो पुन: 11 नवंबर को दोनों को पुलिस ने पकड़ा है. —————— निलेश महतो की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शंभु खड़िया व जेठा खड़िया को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि हत्या किसने की है. महेंद्र करमाली, थाना प्रभारी, गुमला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

