कामडारा. एक ओर झारखंड राज्य के गठन की रजत जयंती मनायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को पीने का पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा है. प्रखंड की रामतोल्या पंचायत स्थित केनालोया टोंगरीटोली के ग्रामीणों को स्वच्छ पीने का पानी नहीं मिल रहा है. लोग नदी व डोभा का पानी को जमा कर पीने को विवश हैं. गांव की समाजसेवी महिला पुष्पा देवी ने बताया कि गांव में करीब 30 परिवार हैं और गांव से दूर एक चापाकल है, जो हमेशा खराब होते रहता है. पानी भी कम निकलता है, जिससे सभी को पानी मिलना संभव नहीं होता है. गांव के लोग डोभा, नाला का पानी को संग्रहित कर घर लाते हैं और उसको पीते हैं. पीने के पानी की व्यवस्था के लिए लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के नाम ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा के माध्यम से दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ जोसेफ कंडुलना ने कहा कि पानी की समस्या जटिल है. इस समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा.
हादसे में बाइक सवार घायल
घाघरा. प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड स्थित नगड़ी ढालान के समीप बाइक व अज्ञात कार के बीच टक्कर में बाइक सवार चिंगरी बिशुनपुर निवासी संतोष उरांव (18) गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी. ढालान के समीप सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. वहीं घायल संतोष को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

