33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड: गुमला शहर में सड़कों पर नहीं, आज से वेंडिंग जोन में लगेंगी सब्जी दुकानें

नगर परिषद प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने शहर के सब्जी विक्रेताओं के साथ कई दौर की बैठक कर ली है. शहर के सब्जी विक्रेताओ के बीच स्टॉल भी आवंटित कर दिया गया है. टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने भी नगर परिषद की कार्रवाई को जरूरी और संवेदनशील बताया है.

गुमला, जगरनाथ पासवान. गुमला के नगर परिषद प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख मुद्दों को लेकर बैठक हुई. स्वच्छ गुमला, सुंदर गुमला के उद्देश्य को लेकर हुई इस बैठक में सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल तथा थाना प्रभारी विनोद यादव सहित नगर परिषद के उड़नदस्ता दल के लोग शामिल थे. बैठक में तय हुआ कि 15 मई से सभी सब्जी दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट होना है.

नगर परिषद प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने शहर के सब्जी विक्रेताओं के साथ कई दौर की बैठक कर ली है. शहर के सब्जी विक्रेताओ के बीच स्टॉल भी आवंटित कर दिया गया है. टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने भी नगर परिषद की कार्रवाई को जरूरी और संवेदनशील बताया है. अधिकारियों ने सभी सब्जी विक्रेताओं से अपील किया है कि सोमवार से सभी लोग अपने-अपने निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगायेंगे. साथ में अपने लिए आवंटित स्टॉल की लॉटरी पर्ची भी प्रमाण के रूप में साथ लायेंगे. थोक विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में स्थान नहीं दिया गया है. बल्कि उन्हें बाजार समिति में दुकानें लगानी होगी. कोई भी रोक या खुदरा सब्जी विक्रेता सड़क पर सब्जी बिक्री नहीं करेगा.

अधिकारियों ने विमर्श के उपरांत तीन मार्गों यथा टंगरा चौक से परिसदन, पटेल चौक से भट्टी तालाब, टावर चौक से पालकोट टेंपो स्टैंड तक नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया. एसडीपीओ ने कहा कि यह शहर हम सबका है. इस शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाये रखने में हम सभी की भूमिका अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि शहर को जानबूझकर अव्यवस्थित करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. अच्छे लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा. सीओ ने कहा कि नागरिकों की मदद से ही हम स्वच्छ और सुंदर गुमला की कल्पना को साकार कर पायेंगे. पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने भी शहर के लोगों से अपील की कि वे मुख्य मार्गों को अधिकृत ना करें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें