गुमला. गुमला जिले में यूरिया की किल्लत का मामला विधायक जिग्गा सुसारन होरो तक पहुंचा. समाजसेवी बसंत कुमार गुप्ता ने यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों की समस्या को विधायक के पास रखा है. बसुआ गांव के किसान मोहम्मद इकराम अंसारी ने बताया कि यूरिया नहीं मिलने से टोटो से लेकर गुमला तक भटक रहे हैं. लेकिन कहीं भी यूरिया नहीं मिल रही है और मिल रही है, तो बाजार में ऊंचे कीमत पर नौ सौ से लेकर एक हजार रुपये प्रति बोरा बेची जा रही है. बसुआ के रेयाज अंसारी ने कहा कि मैं गरीब किसान हूं. यूरिया के लिए जिला मुख्यालय ब्लॉक और मुखिया से भी मिल चुका हूं. लेकिन नहीं मिल रही है. गुमला लैंपस में भी मुझे यूरिया खाद नहीं मिल रही है, जिससे मैं बहुत परेशान हूं. मेरा घर भी बरसात में ध्वस्त हो गया है. ऊपर से खाद नहीं मिल रही है. सिसई प्रखंड में भी यूरिया नहीं मिल रही है. क्षेत्र की दुकानों व जिले के दुकानों और सरकारी लैंपस एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा यूरिया नहीं उपलब्ध कराये जाने से परेशान लोगों ने मयूरी ट्रस्ट के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता से संपर्क किया. तत्काल मयूरी ट्रस्ट गुमला झारखंड के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी जिले के सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो को दी. विधायक ने कहा कि यूरिया की समस्या जल्द समाप्त हो जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन और राज्य की सरकार से वार्ता की जायेगी. आवश्यक कार्रवाई और सुविधा किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

