40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में डाड़हा गांव के दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में डाड़हा गांव के दो युवकों की मौत

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिसई. सिसई थाना के डाड़हा निवासी शिवलाल साहू के पुत्र गोपाल साहू (20) व करमू साहू के पुत्र संदीप साहू (18) का सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गयी. टाटीसिलवे आरा गेट के समीप रांची-पुरुलिया मार्ग पर पुलिया के लिए खोदे गये गड्ढे में दोनों का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. सूचना पर गुरुवार की सुबह टाटीसिलवे पुलिस शव को गड्ढे से निकाल कर थाना ले गयी थी. पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्तौल व (जेएच- 01इभी-3323) हीरो साइन बाइक बरामद हुई है. डीएसपी अमर कुमार पांडे ने सूचना पर टाटीसिलवे थाना पहुंच परिजनों से इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि हथियार मिलने के कारण पुलिस हादसा या हत्या समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकता है. पुलिस के अनुसार तीव्रगति में होने के कारण रात में गड्ढा नहीं दिखायी देने से बाइक समेत दोनों गड्ढे में गिर कर जख्मी हो गये, तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से दोनों की मौत हो गयी. गुरुवार को रिम्स में पोस्टमार्टम करा कर टाटीसिलवे पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. एक साथ दो युवकों की मौत से गांव के लोग गमगीन हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों का इतना दूर घटना होने से परिजन समेत ग्रामीण आश्चर्य चकित है. क्योंकि डाड़हा गांव में बुधवार को सरहुल पर्व था. गांव में दिन भर पर्व मनाया गया था और शाम को गांव में सरहुल जुलूस निकाला गया था, जो शाम सात बजे समाप्त हुआ. अपने अन्य दोस्तों के साथ गोपाल व संदीप भी जुलूस में शामिल थे. रात साढ़े आठ से नौ बजे तक दोनों को गांव में देखा गया था. किंतु दोनों रात में कब, क्यों और कहां जा रहे थे. इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.

ट्रक व कार की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

भरनो. रांची व गुमला मुख्य मार्ग पर लमकाना व असरो के बीच में बुधवार की रात एक बजे एक ट्रक व अर्टिगा कार के बीच भिड़ंत हुई. दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गये. इसमें कार सवार भरनो प्रखंड के बूढ़ीपाठ निवासी झामुमो कार्यकर्ता शकील खान की माता हुस्ना बीबी (65) की मौत हो गयी. जबकि शकील खान की पत्नी रजिया बेगम (35) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनका इलाज रांची के सेवा सदन अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा सिमडेगा के दो लोग भी घायल हैं. जानकारी के अनुसार सिमडेगा से अर्टिगा कार में दो रिश्तेदार के साथ शकील की मां व पत्नी भी रांची गयी थी और देर रात लौटने के क्रम में दुर्घटना हो गयी. शकील खान की मां के निधन पर गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel