कामडारा. कामडारा में भालू ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. शनिवार को प्रखंड के रेड़वा जंगल में बकरी चरा रहे रहे सलीम केरकेट्टा (17 वर्ष) पर भालू ने हमला कर जख्मी कर दिया. भालू युवक के दाहिने हाथ पर हमला किया है, जिससे युवक के हाथ की अंगुलियों में गहरा जख्म हो गया है. तत्काल घायल को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ परेश बेदिया ने जख्मी युवक का इलाज किया. घायल युवक के परिजनों ने वन विभाग से बेहतर इलाज के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की है. घटना के संबंध में बसिया के वनपाल लिबनुस कुल्लू को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है. इधर एक अन्य घटना में एक महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया.
वज्रपात से युवक घायल
डुमरी. नवाडीह पंचायत के बागमरिया गांव निवासी राजेश कुजूर शाम चार बजे वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. राजेश खेत से बैल लेकर घर लौट रहा था, तभी अचानक तेज वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. घटना में उनके शरीर झुलस गया. परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलतेमुखिया चेतन लाल मिंज अस्पताल पहुंच घायल का हालचाल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

