35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल

घाघरा व बसिया प्रखंड में हुई दुर्घटना

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. गुमला जिले के घाघरा व बसिया में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. घाघरा में हुए सड़क हादसे में 60 वर्षीय चरवा उरांव की जान चली गयी, जबकि बसिया में हुए हादसे में लालपुर तुरीबीरा के शुवक मुन्ना खड़िया की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर घाघरा थाना के इटकिरी नवाडीह मोड़ के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से आरंगी बेल्हाटोली निवासी चरवा उरांव (60) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद घाघरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार चरवा बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बिशुनपुर लापू गांव जा रहा था, तभी नवाडीह मोड़ के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की टक्कर से चरवा भगत नीचे गिर गया और उसके ऊपर से ट्रक चढ़ कर पार हो गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. इधर, बसिया थाना के सिसई-बसिया पथ में चुटिया नाला के समीप हुए बाइक दुर्घटना में लालपुर तुरीबीरा गांव निवासी मुन्ना खड़िया (35) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि उसके साथ पीछे बैठे पालकोट बंगरू निवासी आकाश कुमार यादव घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मुन्ना खड़िया को मृत घोषित कर दिया. घायल आकाश कुमार यादव का इलाज रेफरल अस्पताल बसिया में चल रहा है. जानकारी के दोनों युवक होंडा एसपी साइन बाइक से बसिया से तुरीबीरा लालपुर जा रहे थे. इस दौरान चुटिया नाला के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गये, जिससे पुल के बाद लगे चदरे की डिवाइडर से टकराने के बाद मुन्ना खड़िया का गला कट गया. गला कटने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel