भरनो. एनएच- 23 भरनो स्कूल चौक के पास सुधा दूध के मिनी ट्रक की चपेट में आने से दो अलग-अलग बाइक सवार घायल हो गये. घायलों में कुम्हरो निवासी वार्ड सदस्य लोकनाथ महली (55) व विनेश महली (56) शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को भरनो सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोकनाथ महली को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लोकनाथ महली व विनेश राम महली अपनी-अपनी बाइक से भरनो ब्लॉक से कुम्हरो की ओर जा रहे थे. इस दौरान गुमला की ओर से सुधा दूध की गाड़ी भरनो की ओर आ रही थी, तभी स्कूल चौक के पास दूध गाड़ी ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
ऑटो से गिर कर छात्र घायल, रिम्स रेफर
भरनो. प्रखंड के चट्टी रोड समसेरा के पास ऑटो से गिर कर जतरगढ़ी गांव निवासी प्रदीप महतो के सात वर्षीय बेटा आनंद गोप बेहोश हो गया. इसके बाद उसके पिता ने उसे आनन-फानन में भरनो सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रदीप अपने ऑटो से बेटे को स्कूल छुट्टी के बाद घर लेकर जा रहा था. बच्चा पीछे बैठा था, तभी सड़क पर गिर कर घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

