26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के गुमला जिले में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पांच युवकों को पीटा, दो की स्थिति गंभीर

सिसई में मंगलवार की देर रात को अचानक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. कुछ लोगों ने पांच युवकों के साथ मारपीट की है. जिसमें दो युवकों की स्थिति गंभीर है. जिसे रांची रेफर कर दिया गया है

गुमला : सिसई में मंगलवार की देर रात को अचानक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. कुछ लोगों ने पांच युवकों के साथ मारपीट की है. जिसमें दो युवकों की स्थिति गंभीर है. जिसे रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं तीन घायलों को सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद सिसई प्रखंड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. गुमला डीसी, एसपी व जिले के वरीय अधिकारी सिसई में कैंप कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात से ही कुछ लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही है कि अनजान लोग गांव में घुसकर कोरोना वायरस फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

सोमवार की रात को कई गांव के लोग हरवे हथियार के साथ घरों से निकल गए थे. लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया था. इधर पुनः मंगलवार की देर रात को इसी प्रकार की अफवाह उड़ी और कुछ युवकों को ग्रामीणों ने मारपीट की है. तेज धारदार हथियार व भाला से वार किया गया है. जिससे युवक घायल हैं. यहां बता दें कि सोमवार को बसिया प्रखंड से जिन दो युवकों ने अफवाह उड़ाई थी.

उन दो युवकों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन यह अफवाह पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, जिससे माहौल और बिगड़ गया. यहां बता दें कि संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी सिसई प्रखंड के बघनी गांव में इसी प्रकार का हिंसा हुआ था. जिससे माहौल बिगड़ा था.

इधर, कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र में संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पुलिस सिसई पहुंचकर माहौल को नियंत्रित कर लिया है. बीएसएफ के जवानों को बुलाने की सूचना है. इस संबंध में वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें