8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग : अध्यक्ष

शंख नदी के किनारे वनभोज का आयोजन

गुमला. लायंस क्लब गुमला ने रायडीह प्रखंड के शंख नदी के किनारे वनभोज का आयोजन किया. अध्यक्ष मुरली मनहोर प्रसाद ने कहा कि प्रकृति की गोद में हरियाली रहती है, जहां हम नजदीक से प्रकृति को देख सकते हैं. प्रकृति हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है. हरियाली को देख कर मन हरा-भरा हो जाता है. उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग होते हैं, उनकी रखवाली करना जरूरी है. जोन चेयरपर्सन लायन शंकर लाल जाजोदिया में कहा कि वनभोज का मतलब है प्रकृति को नजदीक से देखना. आज के व्यस्ततम समय में लोग प्रकृति को नजदीक से देख नहीं पाते हैं और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हैं, जिससे हम प्रदूषण का सामना कर रहे हैं. आज एसी के बिना रहना मुश्किल हो गया है. यह सब पेड़ों की कटाई के कारण हो रहा है. हम सभी को पेड़ों का संरक्षण करना जरूरी है. शुद्ध वातावरण में जाने से मन भी शुद्ध हो जाता है. आज इस प्रकार का आयोजन नहीं हो पता है. इस कारण लोगों में बिखराव देखा जा रहा है. परंतु लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा का कार्य करना, लोगों के लिए कार्य करना, हमें प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करना है. मौके पर रीजन चेयरमैन अशोक जायसवाल, दामोदर कसेरा, योगेंद्र साहू, पवन कुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरुण केसरी, ब्रिज फोगला, शिव सोनी, ओम प्रकाश साहू, हेमंत कुमार, नोर्बेर्ट बेक, विजय गाड़ोदिया, शिव कुमार लाल, सत्येंद्र गुप्ता, अनिल अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, विशाल कुमार बिट्टू, किरण जयसवाल, सरस्वती देवी, वीणा अग्रवाल, रेखा सोनी, रीता लाल, किरण केसरी, सुषमा साहू, कुसुम फोगला, जयमंती एक्का, सत्यभामा अग्रवाल, शशि देवी, रेणु देवी, तृप्ति केसरी, साइना केसरी, बबीता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, करुणा देवी, श्वेता केशरी, आरव केशरी, अर्थाव केशरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel