गुमला. मेरी माटी, मेरा देश के तहत ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा और देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर उत्साह के साथ पांच प्रण लिया. 46 झारखंड बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने कहा कि यह अभियान हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण व कर्तव्य की भावना को मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि यह आयोजन हमारे देश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. हमें अपने देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करना चाहिए. सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन यह आयोजन सभी विद्यार्थियों व कैडेट्स के दिलों में उत्साह भरते हैं. शिक्षिका संजुक्ता खटुआ ने सभी कैडेट व विद्यार्थियों को पांच प्रण शपथ दिलायी. मौके पर एसडब्ल्यू (ओपन) कैडेट, ताशा झा द्वारा एक स्वरचित कविता प्रस्तुत कर साथी कैडेट्स को शपथ लेने के लिए प्रेरित किया गया. समारोह राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक प्रतीक था. कैडेट्सों ने भारत की प्रगति और समृद्धि में योगदान देने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

