सिसई. प्रखंड प्रशासन सिसई ने प्रखंड के लरंगो, पंडिरया व पुसो पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सदर एसडीओ राजीव नीरज ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये स्टॉलों का जायजा लिया. इस दौरान स्टॉलों में कुल 2388 आवेदन प्राप्त किये गये. आपूर्ति विभाग के 78, राजस्व के 107, कल्याण विभाग के 17, सामाजिक सुरक्षा के 290, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित छह, बाल विकास परियोजना के 18, मनरेगा व 15वें वित्त से संबंधित 147, कृषि के 95, पीएमएवइ के 769, आधार कार्ड के आठ, बिजली विभाग के 11, शिक्षा विभाग 33, लघु उद्योग के 15, बैंक के10, स्वास्थ्य विभाग के 342, पशुपालन विभाग के 185, श्रम विभाग 180 व पीएचडी के 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1245 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर एसडीओ ने ग्रामीणों से बात करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की बात कही. मौके पर बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ अशोक बड़ाइक समेत सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

