गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित मॉर्निंग प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 12 मई को खेला जायेगा. मैच सुबह सात बजे से होगा. फाइनल मुकाबला मॉर्निंग स्टार व मॉर्निंग टाइटंस के बीच खेला जायेगा. इससे पहले खेले गये लीग मुकाबले में मॉर्निंग टाइटंस ने चार में से तीन मैच जीत कर छह अंक अर्जित किये. वहीं मॉर्निंग स्टार ने चार में से दो मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि मॉर्निंग ग्लेडिएटर की टीम मात्र एक ही जीत सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. इससे पहले मॉर्निंग स्टार ने लगातार मॉर्निंग टाइटंस व मॉर्निंग ग्लेडिएटर को हराया था, जिसमें अंकित उरांव बेस्ट रन स्कोरर बने. जबकि बेस्ट बॉलर ऋषिकांत शुक्ला रहा. इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. आयोजन समिति के रोहित उरांव विक्की ने बताया कि यह मैच गुमला में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है. आइपीएल की तर्ज पर पहले खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसके बाद तीन टीमों के बीच लीग मैच हुआ, जिसमें मॉर्निंग स्टार व मॉर्निंग टाइटंस ने सबसे अधिक मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है. मौके पर सुशील कुमार खाखा, केदारनाथ दास, राजनील तिग्गा, अजय सिंह राणा, मनोज चौधरी, कृष्णा उरांव, तेंबू उरांव, मो मिन्हाज, संजय महापात्रा, अंकित उरांव, अखिलेश कुमार, मुकेश पांडेय, आशीष भगत, दीपक राम काजू, भोला चौधरी, संजय गुप्ता, विक्सी कुमार, गौरव सिंह चंदन, मंजूर कुरैशी, विजय नायक, विशाल पासवान, मो शारिक, लव सिंह, ज्ञान भगत, राहुल कुमार आरके, दीपक उरांव, प्रिंस, श्रीकांत शुक्ला, रामाकांत साहू, सागर पन्ना, तामजीत, प्रकाश उरांव, पंकज कुमार, कौशिक सिन्हा, मो कैश, मो साहिद, सूरज भोला, सुभाष लकड़ा, एकलव्य उरांव, मो सोनू, विकास कुमार, आनंद कुमार, शेखर कुमार, केतन कुमार, आकाश पुरी, तरुण कुमार, मुकेश कुमार, कमल कुमार पठान, पंकज साव, अविनाश कुजूर, आलोक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है