चैनपुर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चैनपुर के आम नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा चैनपुर के प्रेम नगर से निकल कर मेन रोड, पीपल चौक होकर ब्लॉक मोड पर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद बुधराम नायक ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने सधी रणनीति के साथ पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के ठिकानों का सफाया कर हमारे देश को विश्व के मानस पटल पर एक अद्वितीय पहचान दी है. हम उनके अदम्य साहस व वीरता को सैल्यूट करते हैं. निवर्तमान मुखिया मनोहर बड़ाइक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से किये गये तमाम हमलों को नाकाम करते हुए हमारे वीर सैनिकों ने जिस तरह आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया. तिरंगा यात्रा में अमित पांडेय, भूषण सिंह, कौशल केशरी, बाबूलाल कुमार, कुलदीप कुमार, शिवम केशरी, राजेश भगत, कुलदीप कुमार, नवीन गोप, सौरभ गुप्ता, राहुल नंद, अशोक सिंह, दीपक रजक, दिनेश नायक, प्रीतम कुमार, रुक्मणि देवी, संगीता देवी, अनीता देवी, अलका कुमारी, पाझरे कुमारी, शांति कुमारी आदि मौजूद थे.
प्रगतिशील किसानों की हुई गोष्ठी
गुमला. जिले के प्रगतिशील किसानों की गोष्ठी एडवांटा सीड्स कंपनी के तत्वावधान में गुमला में हुई. इसमें उन्नत किस्म की खेती व किसानों को उपज बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. कंपनी के जोनल सेल्स हेड अशोक शर्मा ने किसानों को गमछा देकर स्वागत किया गया और धान की खेती तथा धान का टीकाकरण के बारे में बताया. हाइब्रिड धान एडीवी 8283, पीएसी 807 प्लस, पीएसी 8744 प्लस के बारे में विस्तृत जानकारी कंपनी प्रतिनिधियों ने दी. हाइब्रिड धान एडीवी 8283 को पिछले वर्ष किसानों ने लगाया था, वह बहुत पसंद कर रहें है. उन्होंने भी इस धान की विशेषताएं बतायीं. एडीवी 8283 हाइब्रिड धान जिसका स्लोगन है. सुरक्षा पाओ सोना उगाओ, एडीवी 8283 धान की विशेषताएं ब्लास्ट रोगों के प्रति सहनशील होता है, गिरता नहीं हैं व वजनदार दाना होता है. कार्यकम में जिले के110 किसानों ने भाग लिया. मौके पर एडवांटा सीड कंपनी जोनल मैनेजर अशोक शर्मा, रीजनल मैनेजर ऋषिकेश सिंह, अभिनंदन दुबे, मार्केट डेवलपमेंट ऑफिसर राजकुमार प्रसाद साहू, विनोद केवट मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है