12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत

गुमला में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत

गुमला. गुमला जिले के कामडारा, बसिया व डुमरी में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हैं. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर गुमला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कामडारा : डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत

कामडारा थाना के बनागुटू के समीप सड़क दुर्घटना में बुरूहातू पहाड़गांव निवासी रमेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सुखदेव सिंह की मौत हो गयी. जबकि उसके साथी थिलियन सुरीन 22 वर्षीय घायल है, जिसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसआइ विनय कुमार महतो ने शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पिता रमेश सिंह ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दोनों दोस्त इंद मेला देखने के लिए कुम्हारी गांव गये थे. वहां से लौटने के दौरान बनागुटू के समीप सामने कुत्ता के दौड़ने की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकराया. इसके बाद दोनों गिर कर घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भेजा था, जिसमे सुखदेव की मौत हो गयी.

डुमरी : सड़क हादसे में युवक की मौत

डुमरी थाना के टांगरडीह मोड़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 27 वर्षीय बेलटोली डुमरी निवासी रमीज अंसारी की मौत हो गयी. इसके बाद सदर अस्पताल में गुरुवार को एसआइ विनय कुमार महतो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुट गये. पिता शाकिर अंसारी ने बताया कि बुधवार की रात को बिना घर में किसी को बताये वह निकला था. इसके बाद अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में भर्ती कराया था, जहां गंभीर अवस्था में रात भर पड़ा रहा और गुरुवार की सुबह करीब सात बजे जानकारी मिलने पर पहुंचे और लेकर सदर अस्पताल गुमला पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

बसिया : दो ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत

बसिया थाना के कुम्हारी गांव में गुरुवार को दो ट्रैक्टर की टक्कर में एक ट्रैक्टर चालक थाना क्षेत्र के रामजड़ी डुमरटोली निवासी बुधू उरांव (25) की मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर में उसके साथ बैठे रोशन उरांव (20) गंभीर रूप से घायल है. मृतक व घायल दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. गुरुवार की दोपहर एक बजे बुधू उरांव अपने भतीजा रोशन के साथ धान बेचने कुम्हारी गया था. धान बेच कर वापस लौटने के क्रम में कुम्हारी-करंज मुख्य पथ पर एक ट्रैक्टर तेजी से गुजर रहा था. उस ट्रैक्टर पर पाइप लदा था. पाइप लदे ट्रैक्टर ने बुधू व रोशन के ट्रैक्टर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिधु व रोशन का ट्रैक्टर पलट गया. बुधू ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जबकि रोशन ट्रैक्टर से फेंका गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने बुधू को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और घायल रोशन को लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बुधू को मृत घोषित कर दिया. घायल रोशन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel