गुमला. गुमला एसपी हारिस बिन जमां को पर्व में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर गुमला के सिलाफारी गांव स्थित विभिन्न होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें सिलाफारी स्थित जनता फैमिली रेस्टोरेंट में छापामारी के क्रम में 12 पीस किंगफिशर बोतल व 12 पीस किंगफिशर केन बीयर बरामद किया गया. दुकान संचालक से शराब व मादक पदार्थ की बिक्री के वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इस कारण रेस्टोरेंट संचालक जनता साहू को जब्ती सूची बना कर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद सिलाफारी स्थित राजकुमार साहू ढाबा में छापेमारी की. होटल के फ्रिज में किंगफिशर कंपनी के24 बोतल बीयर बरामद हुआ. इसके बाद होटल के संचालक से विदेशी शराब बेचने से संबंधित वैध कागजात की मांग की, परंतु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. उक्त बरामद विदेशी शराब को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर होटल संचालक राज कुमार साहू को गिरफ्तार किया. उसके बाद सिलाफारी स्थित राजेश साहू के ढाबा में छापेमारी की. होटल के फ्रिज व बोरा में छिपा कर रॉयल स्टेग कंपनी का 375 एमएल का तीन बोतल, मेगडॉल नंबर-वन कंपनी का 375 एमएल का छह बोतल, ब्लेंडर प्राइड कंपनी का 180 एमएल का पांच बोतल, स्टरलिंग-बी सेवन कंपनी का 180 एमएल का दो बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. इसके बाद होटल के कर्मी से विदेशी शराब बेचने से संबंधित वैध कागजात की मांग की. परंतु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. बरामद विदेशी शराब को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया. इसके बाद जायसवाल ढाबा होटल के बड़ा फ्रिज में स्टेरलिंग बी-टेन कंपनी का 13 (तेरह) बोतल 180 एमएल, एट-पीएम कंपनी का तीन बोतल 375 एमएल, रॉयल चाइलेंज कंपनी का 180 एमएल का आठ बोतल, स्टरलिंग बी सेवन कंपनी का 375 एमएल का तीन बोतल, गॉड फादर कंपनी का 22 केन बीयर बोतल बरामद हुआ. इसके बाद होटल के कर्मी से विदेशी शराब बेचने से संबंधित वैद्य कागजात की मांग की, परंतु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. बरामद विदेशी शराब को विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर सील बंद किया. इसके बाद रात एक बजे सिलाफारी स्थित मनोज ढाबा में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में होटल के फ्रिज में स्टेरलिंग बी सेवन कंपनी का 375 एमएल 9 बोतल, रॉयल चैलेंजर कंपनी का 375 एमएल का तीन बोतल, किंगफिशर कंपनी का चौदह बोतल केन बीयर, गोंड फादर कंपनी का (21) इक्कीस बोतल केन बीयर, किंग फिशर कंपनी का 29 बीयर बोतल बरामद किया. बरामद शराब को जब्त कर होटल के संचालक गोविंदा साहू का गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त तीनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि पोढ़हा सिसई निवासी मुनेश्वर साहू द्वारा हम सब की दुकान में शराब व बीयर पहुंचा कर देता था. चूंकि अवैध रूप से विदेशी शराब की खरीद-बिक्री करना या विदेशी शराब बेचना जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जो एक संज्ञेय अपराध है. इस संबंध में एएसआइ मिंटू कुमार सिंह ने गुमला थाना में उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल संचालक जनता साहू, गोविंदा साहू व राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

