18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने कुलाबिरा पुल महादेव नदी के समीप से किया गिरफ्तार

गुमला. गुमला पुलिस ने कुलाबिरा पुल महादेव नदी के समीप से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुलाबिरा निवासी गंदूर साहू, कुम्हरिया गांव निवासी वृंदा साहू व भभरी निवासी कलेश्वर साहू शामिल हैं. हिरासत में लेने के बाद पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर गंदूर साहू के कमर में खोसा हुआ एक देसी कट्टा, जिसमें एक 315 की गोली लोड व उसके पॉकेट से 315 का दो जिंदा गोली बरामद की. वृंदा साहू के पॉकेट से पांच 315 बोर का जिंदा गोली पायी. कलेश्वर साहू के पास से एक देसी राइफल मिला है, जिन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार को एसपी गुमला को सूचना मिली कि कुछ लोग महादेव नदी कुलाबिरा पुल के पास हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आ रहे हैं. इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसमें पुअनि हिमाशुं शेखर सिंह, सअनि सुनील कुमार व थाना के सशस्त्र बल के साथ सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए महादेव नदी कुलाबिरा पुल के पास पहुंचकर इंतजार करने पर एक बाइक आ रही थी, जिसे टॉर्च की रोशनी से रोकने का इशारा करने पर पुलिस को देख कर बाइक चालक बाइक को घुमा कर भागने का प्रयास किया. परंतु पुलिस बल द्वारा भागने के क्रम में बाइक पर सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम व पता बताया. पुलिस द्वारा तीनों से पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनों लूट व फायरिंग करने की योजना बना कर महादेव नदी कुलाबिरा पुल के पास आ रहे थे, ताकि लोगों में दहशत हो. ये लोग पूर्व में अवैध आर्म्स रखने के आरोप में जेल जा चुके हैं. पूर्व से दो अभियुक्तों वृंदा साहू व कलेश्वर साहू का आपराधिक इतिहास रहा है. मौके पर इंस्पेक्टर सह थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, एसआइ हिमांशु शेखर सिंह, एएसआइ सुनील कुमार, आइआरबी-5 आरक्षी 461 दीनदयाल पाल, आरक्षी-265 अविनाश कुमार पांडेय आदि शामिल थे.

हाइवा व कार की टक्कर में चार घायल

गुमला. सदर थाना क्षेत्र के बाकी नदी खरका के समीप में सोमवार की शाम चार बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने आर्टिका कार को धक्का मारते हुए पलट गया. इसमें आर्टिका कार में सवार चार लोगों घायल हो गये. घायलों में सोसो मोड निवासी संजय लकड़ा, उसकी पत्नी ओमिका देवी व जगदीश उरांव के अलावा कार का चालक शामिल हैं, जिन्हें टेंपो से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया. वहां चारों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दो कार में सभी परिवार के लोग नगर चंदवा से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान गुमला की ओर से एक हाइवा डस्ट लोड कर जा रहा था, जो बाकी नदी मोड़ पर अनियंत्रित होकर आर्टिका कार से टकरा कर पलट गया.

युवक ने आवेदन देकर की साइबर ठगी की शिकायत

गुमला. सिसई प्रखंड के एक युवक से 88 हजार रुपये ठगी किये जाने को लेकर युवक ने सिसई थाना पहुंचकर साइबर ठगी की शिकायत करते हुए ठगी करने वाले मोबाइल धारक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. युवक ने बताया कि एक रजिस्टर्ड कंपनी के ट्रेड से जुड़ने के लिए वह कंपनी से संपर्क किया. साथ ही ठगी किये जाने वाले मोबाइल नंबर से बात की. इसके बाद दो किस्तों में उसने 40 हजार व 48 हजार रुपये दो नंबर में ट्रांसफर किया. मगर राशि मिलने के बाद दोनों नंबर के धारकों ने फोन उठाना बंद कर दिया. युवक ने बताया कि घटना के दौरान वे लोग कुंभ जा रहे थे. इस कारण वे कुछ भी तहकीकात नहीं कर पाये और झांसे में आकर राशि ट्रांसफर कर दी. शिकायत के लिए जब साइबर ठगी की शिकायत के लिए झारखंड के टोल फ्री नंबर पर कई बार कॉल किया. तब भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की, तो इसके लिए झारखंड में संपर्क करने को कहा गया.

गोवा में रायडीह के मजदूर की मौत

रायडीह. प्रखंड के कुकुर सेप्टा गांव निवासी बुधनाथ सिंह के बेटे मजदूर तुलसी सिंह की गोवा में हुए हादसे में मौत हो गयी. मृतक मजदूर तुलसी सिंह गोवा में एक बिल्डिंग कंपनी में मजदूरी करता था, जहां दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. उसका शव मड़गांव के अस्पताल में रखा हुआ है. परिजन शव लाने में असमर्थ है. क्योंकि उनकी आर्थिक की ठीक नहीं है. परिजनों ने प्रशासन से उनके बेटे के शव को कम से कम रांची तक लाने में सहयोग प्रदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel