35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुस्कान हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच हो

ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. गुमला प्रखंड स्थित बसुआ गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही 17 वर्षीय युवती मुस्कान परवीन की हत्या के मामले में गुमला एसपी से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने एसपी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि होली पर्व के समय में मुस्कान परवीन की हत्या कर दी गयी थी. मुस्कान की हत्या मामले में गांव के ही एक युवक जमीन अख्तर उर्फ जुम्मा मियां के पुत्र सलमान आलम को अभियुक्त बनाया गया है. ग्रामीणों ने मुस्कान की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि सलमान व मुस्कान के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और मुस्कान सलमान से शादी करना चाहती थी. लेकिन मुस्कान के परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था और उसकी शादी दूसरी जगह ठीक कर दी थी. इस बात को लेकर मुस्कान व उसके परिवार वालों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. परिवार वाले मुस्कान के साथ मारपीट करते थे. ग्रामीणों ने कहा कि हमें संदेह है कि परिजनों द्वारा ही मुस्कान की हत्या की गयी है और झूठा आरोप लगा कर सलमान को फंसाया गया है. इसके साथ गांव के कुछ अन्य युवकों को भी फंसाया जा रहा है और पुलिस को गुमराह किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि होली के समय जिस रात मुस्कान के घर से लापता होने की जानकारी मुस्कान के पिता ने दी. उसी समय दो-तीन आदमी सलमान के घर गये थे. उस समय सलमान घर में सोया हुआ था. इसके बाद 14 मार्च को मुस्कान का शव मिला. जब गांव के लोग शव देखने के लिए पहुंचे, तो ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कराने की बात कही थी. इस पर मुस्कान के परिवार वाले ग्रामीणों से उलझ गये थे और गाली-गालौज की थी. उसके दूसरे दिन मुस्कान के पिता जो बोरी सीमेंट अपने घर ले गये थे और घर में कुछ काम व पेंट-पुचाड़ा कराये थे. इससे साफ जाहिर होता है कि किसी साक्ष्य को छिपाने का प्रयास किया गया है. ग्रामीणों ने कहा है कि मुस्कान की हत्या के मामले में सलमान को जबरन फंसाने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मुस्कान हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन देने वालों में मोहम्मद सफरूद्दीन, मो परवेज अंसारी, मो इरशाद अंसारी, नसीम अंसारी, जाकिर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मो हुजैफा अंसारी, इमरान, मो मोकर्रम आलम, रुस्तम अंसारी, मो सदीक, मो हफिजर रहमान, साकिर अंसारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel