15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकजुट होकर अपने अधिकारों व सुविधाओं के लिए संघर्ष करें छात्र

एकजुट होकर अपने अधिकारों व सुविधाओं के लिए संघर्ष करें छात्र

गुमला. कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं ने छात्र हित में एक मंच पर आकार विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना व समाधान व उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया. छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया और छात्रों के साथ मुलाकात की. और उनकी शैक्षणिक व व्यक्तिगत समस्याओं को विस्तार से सुना. उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेज में उपस्थित समस्याओं का समाधान छात्रों की आवाज उठाने से ही संभव है. उन्होंने सभी छात्रों से एकजुट होकर अपने अधिकारों व सुविधाओं के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. छात्रों से मुलाकात के बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सतीश गुप्ता से मुलाकात की और छात्रों द्वारा उठाये गये मुद्दों को उनके समक्ष रखा. प्राचार्य को छात्रों की कठिनाइयों, जैसे विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रत्येक विभाग के लिए शिक्षकों की मांग, कक्षाओं का नियमित संचालन, पुस्तकालय व पेयजल सुविधाएं, बुनियादी संरचना संबंधी समस्याएं, बाहरी लोगों के अनावश्यक प्रवेश आदि से अवगत कराया गया. छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मांग की कि इन समस्याओं का शीघ्र व प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाये, ताकि छात्र अपने अध्ययन पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर सकें. उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान समय पर नहीं किया गया, तो वे छात्रों के साथ मिल कर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. मौके पर केओ कॉलेज गुमला के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल शर्मा, आजसू के जिला उपाध्यक्ष उत्तम साहू, अनूप साहू, छात्र नेता सुशील तिर्की, आदिवासी छात्र संघ के भूषण उरांव, अमीन उरांव, अनूप उरांव, अनिल उरांव, विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री खुशबहाल महतो, सोशल मीडिया प्रमुख हिमांशु गोप, एबीवीपी की प्रदेश एसएफडी सह प्रमुख रूचिका गुप्ता, खुशी कुमारी, एनसीसी प्रमुख सरोज नाग, सुनील साहू, सूरज कुमार साहू, संदीप गोप मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel