कामडारा. जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहे रामतोल्या पंचायत के ग्रामीणों ने श्रमदान से पंचायत क्षेत्र की तीन कच्ची सड़कों की मरम्मत की. ग्रामीणों ने श्रमदान से रामतोल्या महुआटोली से गांव चितापड़ी जामटोली जाने वाली सड़क, गांव कुली टंगराटोली से गांव केनालोया को जोड़नेवाली सड़क व कुली बगीचा से गांव केनालोया तक जानेवाली सड़क की मरम्मत की. मिलकिया तोपनो, जोसेफ होरो, ईश्वरीय तोपनो, रामनाथ साहू, फिलिप हेरेंज, सालन तोपनो, इलिसाबा तोपनो समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की सड़कों की हालत काफी खराब है. लगातार हो रही बारिश से कच्ची सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. इस पर पैदल तक चलना दूभर हो गया है. गांव तक दोपहिया व चार पहिया वाहन बहुत मुश्किल से पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रामतोलया पंचायत के ग्रामीण इलाकों पर अवस्थित कच्ची पथ की समस्या से स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारन होरो को अवगत कराते हुए सड़क मरम्मत कराने की मांग की थी, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गयी. सांसद महोदय भी चुनाव जीतने के बाद आज तक हमलोगों के गांव की सुध लेने नहीं पहुंचे. प्रशासन से भी सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन किसी स्तर से सड़क मरम्मत करवाने अथवा बनवाने का काम नहीं किया गया. इसके बाद टंगराटोली, महुवाटोली, जामटोली व केनालोया के ग्रामीण कुदाल, कड़ाही लेकर अपने खर्च से एक ट्रैक्टर का व्यवस्था करने के उपरांत उक्त सभी स्थानों के कच्ची सड़कों के गड्ढों को भर कर चार किमी सड़क की मरम्मत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

