जारी. सिकरी पंचायत के सिकरी अंबाटोली निवासी सेलेस्टीन खाखा (24) ने आमटांड़ बगीचा में कटहल पेड़ में प्लास्टिक रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुदिप्ता खाखा ने बताया कि सेलेस्टीन बीते गुरुवार की शाम लगभग सात बजे घर से निकला. उस समय वह खाना बना रही थी. पत्नी ने बताया कि खाना बन कर तैयार होने के बाद भी जब सेलेस्टीन घर नहीं लौटा, तो उसे खोजने निकली. गांव वालों से भी पूछताछ की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद वह वापस घर लौट गयी. इधर शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों से सूचना मिली की उसके पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. पत्नी ने बताया कि सेलेस्टीन की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.
बैठक में कई मुद्दों पर की जायेगी चर्चा
गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल गुमला से जुड़ी महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला जिला इकाई की बैठक सात सितंबर 2025 को गुमला स्थित कचहरी परिसर में रखी गयी है. बैठक में महिला सुरक्षा, समाज को खोखला करने वाली नशाखोरी को रोकने, सिर्फ ट्रेनिंग नहीं महिलाओं को रोजगार देने की गारंटी करने, महिला मंडल को दिया गया. सभी तरह का लोन माफ करने, महिला सशक्तिकरण के नाम पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा मची लूट समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. बैठक दिन के 11 बजे से होगी. यह जानकारी जिला प्रभारी पुष्पा उरांव ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

