गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को साप्ताहिक ई-जनशिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड के नागरिकों ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. दोनों प्रखंडों से 30 से अधिक आवेदकों ने पेंशन, राशन, पीएम किसान, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, जलमीनार मरम्मत, चैकडेम निर्माण, आवास समेत विभिन्न समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने आवेदकों की समस्याओं को संबंधित प्रखंड के बीडीओ को ऑन द स्पॉट समाधान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. उपायुक्त ने कहा कि जिन समस्याओं को स्थानीय स्तर पर समाधान किया जा सकता है, उसका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. 12 अप्रैल को डुमरी व जारी प्रखंड, 19 को चैनपुर व भरनो तथा 26 अप्रैल को सिसई व बसिया प्रखंड में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जायेगा. संबंधित प्रखंड के नागरिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं को ऑनलाइन माध्यम से उपायुक्त से साझा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है