32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

गुमला. चैनपुर प्रखंड स्थित कुरुमगढ़ थाना के लुरू गांव निवासी लच्छू उरांव (64) ने अपनी घर में शनिवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कुरूमगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार को लुरू गांव से कमलपुर राशन लेने गया था, जहां से वह राशन लेकर व शराब पीकर घर पहुंचा. इसके बाद पति व पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद से आक्रोशित होकर लछू उरांव ने अपने घर के धरने से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

कीटनाशक का सेवन करने से हुई मौत

गुमला. पालकोट थाना के काली मंदिर निवासी बिरसा उरांव (40) की मौत कीटनाशक का सेवन करने से सदर अस्पताल गुमला में रविवार की अहले सुबह पांच बजे इलाज के क्रम में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में पत्नी मरियम उराइन ने बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे मृतक अपनी मां व वह अकेला घर पर था. हमलोग गांव में शादी समारोह में गये थे, बाकी लोग सरई फूल चुनने गये थे. इस बीच उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर हो गया. उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत था. शनिवार की रात 10 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. हम सभी उसे सदर अस्पताल रात के 11 बजे भर्ती कराये, जहां उसका इलाज चल रहा था. रविवार की सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel