बसिया. कोलेबिरा थाना के अघरमा निवासी संजू बा (30) पर उसके पति रंजन बा ने गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे टांगी से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद रंजन बा पत्नी को गंभीर अवस्था में छोड़ कर घर से फरार हो गया. रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जुटे. इसके बाद उसे रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. पड़ोसियों ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. कुछ दिन पूर्व ही वे पूरे परिवार गोवा से लौटे हैं. संजू बा की स्थिति गंभीर है.
फांसी लगा कर की आत्महत्या
पालकोट. नाथपुर पंचायत के सातखारी गांव निवासी बंगाल खड़िया (42) ने बुधवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पालकोट पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक की दिमागी हालात ठीक नहीं थी.
दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल
बसिया. थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया हैं. इस संबंध में पीड़िता की मां ने बसिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. बसिया पुलिस ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी शिवा गोप को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पीड़िता की मां ने बसिया पुलिस को आवेदन देकर इस मामले में संज्ञान लेते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

