गुमला. शहर के तेलंगा खड़िया स्टेडियम में होने वाले गेट टू गेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की दो दिवसीय नीलामी शुरू हो गयी है. टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी. नीलामी में कुल 248 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. नीलामी के पहले दिन 100 खिलाड़ियों पर बोली लगी है, जिसमें अब तक सबसे अधिक बोली अंकित उरांव पर लगी है. अंकित उरांव 36 हजार रुपये में बिके हैं. अंकित उरांव को पावर हीटर टीम के मालिक रोहित कुमार विक्की ने खरीदा है. वहीं कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया गया, लेकिन दो तीन दर्जन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम के मालिक तैयार नहीं हुए. अंतिम दिन कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. मैच के आयोजक ओम शंकर सिंह ने कहा है कि प्रतियोगिता आठ अप्रैल से शुरू होगी. यह प्रतियोगिता आइपीएल की तर्ज पर हो रही है. गुमला जिले के सभी बेहतरीन खिलाड़ियों को गेट टू गेदर में शामिल किया गया है. पहले दिन की नीलामी में कई खिलाड़ी बिके हैं.
पूरी मजबूती से कार्य कर रही है पार्टी : अध्यक्ष
घाघरा. प्रखंड कांग्रेस कमेटी घाघरा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों को विमुक्त करने पंचायत व मंडल अध्यक्ष बनाने की आम सहमति बनी. इसमें पूर्वी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष गंदूर महली को कार्य विमुक्त कर अमर उरांव को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. पंचायत के निष्क्रिय पंचायत अध्यक्षों की जगह नये अध्यक्षों का चयन करने की आम सहमति बनी. इसके लिए सभी पंचायत के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया. प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रभारी पंचायत अध्यक्षों का चयन कर प्रखंड अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है और निष्क्रिय पदधारी अपनी पंचायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके लेकर नये पदधारियों का चयन किया जा रहा है, ताकि पार्टी को और सशक्त व मजबूत बनाया जा सके. जिला महासचिव कृष्णा कुमार लोहरा ने कहा कि सभी पदधारी पार्टी की नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. मौके पर अरुण पांडे, कृष्णा लोहरा, घुड़ा उरांव, मोहन भगत, महेश अगुस्टीन कुजूर, आनंद उरांव, संदीप मिंज, दिलबहार अंसारी, सत्येंद्र सिंह, प्रकाश भगत, फ्रांसिस जेवियर लकड़ा, बसंत भगत, कलीम खान, जीवन भगत, ज्ञान प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है