15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्तों के लिए शामत बन गया है खोदा गया गड्ढा

गरीबों व किसानों को दुकान लगाने से रोकने के लिए प्रशासन खोदा है गड्ढा

गुमला. गुमला प्रशासन का एक चेहरा यह भी है. गरीब व किसानों को दुकान लगाने से रोकने के लिए प्रशासन ने श्री बंगाली क्लब जशपुर रोड में गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है. गड्ढा खोदे महीनो गुजर गये, पर प्रशासन ने अब तक यह तय नहीं किया है कि आखिर गड्ढा खोदे स्थान पर क्या करना है. ऐसे नगर परिषद यहां ग्रीन जोन बनाने की योजना बनायी है. इससे पहले भी यहां ग्रीन जोन बनाया जा रहा था, जिसका विरोध हुआ. बाद में ग्रीन जोन को शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम के सामने दीवार से सटा कर बना दिया गया. ऐसे जनता की बात सुने, तो बंगाली क्लब के सामने अस्थायी सब्जी दुकान को हटाने के लिए गड्ढा खोदा गया है. परंतु यही गड्ढे इस दुर्गा पूजा में भक्तों के लिए शामत बन गया है. ऐसे नगर परिषद ने भक्तों को गड्ढा में गिरने से रोकने के लिए बांस गाड़ कर एक रस्सी बांध दी है. परंतु प्रशासन का यह कार्य, प्रशासन के लिए हंसी का कारण बन गया है. शहर के लोग कब से मांग कर रहे हैं. सब्जी मार्केट हटाया तो दुकानदारों को स्थायी दुकान की व्यवस्था करें. साथ ही जहां गड्ढा खोदा गया है, वहां प्रशासन जो भी काम करना चाहे, काम करें. लेकिन इस प्रकार गड्ढा खोद कर लोगों की जान से न खेंले. क्योंकि यहां तीन से चार फीट गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. कई बाइक सवार साइड लेने के चक्कर में गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं. इधर दुर्गा पूजा को देखते हुए कुछ लोगों ने पुन: सब्जी दुकान लगायी, तो प्रशासन ने पहले से खोदे गये गडढे पर पुन: जेसीबी मशीन चला कर और गड्ढा खोद दिया, जिससे यह गड्ढा आम जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. हालांकि गड्ढे से हो रही परेशानी को लेकर कई लोगों ने डीसी को लिखित ज्ञापन सौंपा है. परंतु गुमला डीसी भी खोदे गये गड्ढे पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है. अधिकारी भी गड्ढे को लेकर कुछ जवाब देने से कतरा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel