11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो यूनियन ने चक्का जाम कर टैक्स वृद्धि का किया विरोध

नगर परिषद की तरफ से प्रति टेंपो से 40 रुपये टैक्स लेना असंवैधानिक : राजेश

गुमला. नगर परिषद गुमला की तरफ से टेंपो टैक्स में अचानक वृद्धि को लेकर गुमला शहरी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के टेंपो यूनियन में आक्रोश है. टेंपो टैक्स में अचानक वृद्धि होने पर शहर के पालकोट रोड टेंपो यूनियन ने पालकोट रोड में चलने वाले टेंपो को केओ कॉलेज के समीप खड़ा कर अनिश्चतकालीन चक्का जाम कर दिया. शहर के जशपुर रोड में चलने वाले टेंपो यूनियन ने करौंदी रथ मेला बगीचा के समीप सड़क जाम की. पालकोट रोड टेंपो यूनियन के लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अचानक टैक्स में वृद्धि कर प्रत्येक टेंपो से 40-40 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि रांची, लोहरदगा व सिमडेगा में इतना टैक्स नहीं है. टैक्स रसीद में पूर्व में पिकअप व ट्रैक्टर का टैक्स अंकित नहीं रहता था. इस बार के टैक्स कूपन में पिकअप व ट्रैक्टर को जोड़ दिया गया है. अगर ट्रैक्टर व पिकअप का टेंडर हुआ है. उसकी जानकारी किसी को नहीं है. अनिश्चितकालीन हड़ताल में झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह शामिल होकर टेंपो चालकों का समर्थन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद गुमला द्वारा प्रत्येक टेंपो से 40 रुपये प्रतिदिन लेना असंवैधानिक है. सिमडेगा में नगर परिषद है, लेकिन नगर परिषद द्वारा वहां पर भी प्रतिदिन एक टेंपो से 40 रुपये टैक्स नहीं लिया जाता है. सरकार का कर एक जैसा होता है. एक ही राज्य के जिले में अलग अलग टैक्स निर्धारित करना रंगदारी व अमर्यादित है. उन्होंने कहा कि टेंपो चालक भी मजदूर हैं और मजदूरों का शोषण मजदूर यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि टेंपो चालक अपने हक अधिकार के लिए एकजुट हो, तभी आपका आंदोलन समस्या को दूर करेगा. मैं टेंपो यूनियन का समर्थन करता हूं.

लाठी खायेंगे व जेल जायेंगे पर आंदोलन रुकेगा नहीं

टेंपो चालकों ने कहा कि आंदोलन को ठंडा नहीं होने देंगे. चूंकि आंदोलन में लाठी भी खानी पड़ेगी व जेल भी जाना पड़ेगा, तब भी सभी एकजुट रहेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में लगातार टेंपो की संख्या बढ़ रही हैं और टेंपो चालकों की कमाई घट रही है. इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा टैक्स की बढ़ोतरी करना असंवैधानिक है. इसके लिए झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन संघ टेंपो के समर्थन के साथ आंदोलन के लिए तैयार है.

डीसी को दी गयी लिखित जानकारी

धरना प्रदर्शन व चक्का जाम के बाद प्रदेश मजदूर अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन डीसी को सौंपा गया है. दूसरी ओर जशपुर रोड टेंपो यूनियन द्वारा करौंदी के समीप चक्का जाम कर टेंपो का परिचालन ठप कराया. इसके बाद टेंपो यूनियन जशपुर रोड द्वारा करौंदी रथ बगीचा में बैठक की गयी. इसमें सर्वसम्मति से नगर परिषद गुमला द्वारा टैक्स में कमी नहीं करने तक अनिश्चितकालीन टेंपो का परिचालन ठप रखेंगे. इसकी सारी जवाबदेही नगर परिषद की होगी. मौके पर बसंत सिंह, हरि सिंह, बेला उरांव, उत्तम कुमार, नंदा सिंह, अमर साहू, संजय प्रसाद, धनेश साहू, राजेश साहू, आलोक मिंज, मुनकू सिंह, मुनी लाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel