बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के जोरी मोड़ के समीप लातेहार जिले के विजयपुर गुटवा गांव का टेंपो असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें टेंपो में सवार विजयपुर गुटवा निवासी रवि किसान (22), राजकुमारी (16), अनुपरी (12), दिनेश किसान (12) गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि टेंपो में सवार अन्य को हल्की चोट लगी है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर गुमला अस्पताल भेज दिया गया. अन्य लोगों का इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे सभी रामनवमी का मेला देखने के लिए बनालात आये थे. देर शाम लौटने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया.
सड़क हादसे में युवक घायल, रिम्स रेफर
गुमला. सदर थाना के चेटर गांव निवासी दीपक लकड़ा (26) सड़क हादसे में घायल हो गया. घायल दीपक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉक्टर असीम अगस्टीन मिंज ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दीपक अपने किसी दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर बांसडीह कोनाटोली गया था, जहां से मेहमानी कर लौटने के क्रम में कोनाटोली ढलान के समीप अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया.स्कूटी के धक्के से बाइक सवार वृद्ध घायल
गुमला. रायडीह थाना के कोठाटोली गांव निवासी रामदयाल बड़ाइक (75) सड़क हादसे में घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामदयाल बड़ाइक अपने घर से बाइक पर सवार होकर गुमला आने के लिए निकले थे. करौंदी के समीप अज्ञात स्कूटी सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर गिरने से वे घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

