13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली समाज आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है : उदासन

तेली समाज आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा है : उदासन

बसिया. प्रखंड के तिर्रा केमताटोली में छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आदिवासी छात्र संघ गुमला के नेता अशोक भगत के बयान का विरोध किया गया. उदासन नाग ने कहा कि झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडियों को भारत का संविधान अधिकार देता है कि वह अपने अधिकार की मांग संवैधानिक तरीके से कर सकते हैं. तेली समाज का रहन-सहन रूढ़िवादी है. वर्षों से तेली समाज शांतिपूर्ण तरीके से अपने समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहा है. लेकिन अशोक भगत द्वारा समाज को लेकर बिना मतलब का बयान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह तेली समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि तेली समाज अपने अधिकार की मांग सरकार से कर रही है न की भीख मांग रही है. अब झारखंड में तेली समाज अपने अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई करेगा. इसके लिए पूरे झारखंड में तेली समाज आंदोलन का रूपरेखा तैयार कर रहा है. उदासन नाग ने कहा कि तेली समाज किसी राजनीतिक दल का पिट्ठू नहीं है. पूर्व की सरकार हो या वर्तमान की सरकार सभी ने तेली समाज को ठगने का काम किया है, पर अब तेली समाज जाग चुका है. अपने अधिकार के लिए निर्णायक आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है. तेली समाज झारखंड में सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गयी है. तेली समाज के युवाओं को यहां चपरासी की नौकरी पाना भी मुश्किल हो गया है. जिसे लेकर खास कर तेली समाज के युवाओं में भी काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज संवैधानिक तरीके से अपने अधिकार की मांग कर रही है. तेली समाज इसका समर्थन करता है. मौके पर मुख्य रूप से उदासन नाग, भागीरथी साहू, दिलीप साहू, कृष्ण ओहदार, मुकेश ओहदार, गोवर्धन साहू, अभिषेक साहू, गुरुचरण साहू, अजय साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel