गुमला. रावण दहन कमेटी गुमला की बैठक शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में बीते वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. साथ ही वर्ष 2025 में रावण दहन सह विजय मेला आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुमित चीनू साबू, उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, रूपेश साहू, रंजीत सोनी, शिवम जायसवाल, मिंटू केशरी व रवि शंकर सिंह, सचिव अनिकेत कुमार, सह सचिव कुंदन राय, राहुल केसरी, विजय यादव, सुधांशु केसरी, कोषाध्यक्ष अमन आनंद तथा सह कोषाध्यक्ष आदर्श आर्यन व अनमोल लाल को बनाया गया. वहीं संरक्षक अनिल आनंद बब्बू, अरुण साहू, उज्जवल केसरी, शशि प्रिया बंटी, रमेश कुमार चीनी, निर्मल गोयल, उज्जवल सिंह व पदम साबू को बनाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन धूमधाम से परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया जायेगा. आकर्षक आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया जायेगा. बैठक में सुरेंद्र नारायण, आशु प्रजापति, राहुल राम, विकास, गोपाल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
तीन दिवसीय प्रार्थना महोत्सव 15 अक्तूबर से
गुमला. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्र कमेटी रांची व जिला कमेटी गुमला के तत्वावधान में 15, 16 व 17 अक्तूबर को बम्हनी स्थित एरोड्राम मैदान में प्रार्थना महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या पांच बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी कमेटी के हेमंत कुमार पास्टर ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

