गुमला. क्रिसमस पर्व को लेकर हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. वर्ग नर्सरी से वर्ग 10 तक के बच्चों ने क्रिसमस व डीजे गीतों पर डांस प्रस्तुत किये. मनमोहक प्रस्तुति नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों की रही. बच्चे-बच्चियां सांता क्लॉज व परियों की वेश में थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की संरक्षिका ख्रीस्टीना बाखला, प्रधानाचार्य सुमित जेम्स बखला समेत स्कूल परिवार ने चरनी के समक्ष दीप जला कर किया. प्रधानाचार्य सुमित जेम्स बखला ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्योहार है. इस त्योहार में मसीही विश्वासी एक-दूसरे से खुशियां बांटते हैं और हर्षोल्लास से त्योहार मनाते हैं. कहा कि परमेश्वर को मनुष्यों से प्रेम है. मनुष्य प्रेम के करण ही परमेश्वर ने अपने सबसे प्रिय पुत्र यीसु ख्रीस्त को इस धरती पर मानव के रूप में भेजा. यह त्योहार हमें दया, सेवा व क्षमा करना सिखाता है. परिवार, गांव व समाज में सद्भावना स्थापित करने के लिए हम सभी में दया, सेवा व क्षमा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यही गुण आप सभी बच्चों के लिए जरूरी है. यदि आप में ये गुण होंगे, तो आप जीवन में अच्छे मुकाम पर होंगे. श्री बखला ने विद्यार्थियों से कहा कि अभी के समय में देखा जा रहा है कि बच्चे बड़े होने के साथ ही गलत कामों में संलिप्त हो जा रहे हैं. कहा कि नशापान, तेज बाइक राइडिंग व मोबाइल की बुरी लत से दूर रहें. मौके पर निदेशक नीतू बाखला, उप प्रधानाचार्य संदीपा तिर्की, शिक्षक अखिलेश यादव, प्रियांशी प्रियम, सुनीता प्रभा टोप्पो, योगिता टोप्पो, शाहिना परवीन, रश्मि कुमारी, शबनम निशा, लाडली तबस्सुम, कैटरीना टेट, देव कीर्ति व इग्नेसिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

