गुमला. गुमला थाना के आंजन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से आंजन निवासी जीत वाहन उरांव की पुत्री सृष्टि कुमारी (14) की मौत हो गयी. परिजनों ने उसे शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शनिवार को इसकी सूचना मिलते गुमला पुलिस के एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. छात्रा अपनी सहेलियों के साथ फुटबाॅल टूर्नामेंट देखने शुक्रवार की अपराह्न 4:30 बजे गयी थी. इस बीच अचानक जोरदार बारिश होने लगी व गर्जन के साथ बिजली चमकी व वज्रपात हुआ. छात्रा आसमानी बिजली की चपेट में आकर जमीन पर गिर गयी. इसके बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गयी. मैच बीच में ही बंद हो गया. सभी लोग भाग कर अपने-अपने घर चले गये. इस बीच कुछ महिलाएं नदी से बर्तन धोकर लौट रही थी. उन्होंने छात्रा को जमीन पर देखने के बाद उसे गांव लायी, फिर एंबुलेंस को फोन किया गया. साथ ही वाहन की व्यवस्था करने लगे. इसके बाद छात्रा को गोबर का लेप लगाया गया. एंबुलेंस नहीं आने व वाहन नहीं मिलने पर ट्रैक्टर की सहायता से उसे शुक्रवार की रात 8:30 बजे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

