13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी पीड़ित 168 ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि वितरित

हाथी पीड़ित 168 ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि वितरित

चैनपुर. वन विभाग कार्यालय चैनपुर में गुरुवार को कुरूमगढ़ वन क्षेत्र में हाथी प्रभावित 168 ग्रामीणों के बीच कुल मुआवजा राशि 19 लाख रुपये का चेक का वितरण वन क्षेत्र के पदाधिकारी जगदीश राम, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, बेंदोरा मुखिया सुशील दीपक मिंज द्वारा चेक के माध्यम से किया गया. रेंजर जगदीश राम ने मुआवजा राशि देते हुए ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि वैसे पीड़ित ग्रामीण जिनके घर फसल व पशु आदि जंगली हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था. वैसे ग्रामीणों को मुआवजा दिया गया है. वन क्षेत्र में आनेवाले चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से पहुंचे हाथी प्रभावित ग्रामीणों को चेक मिलने से राहत मिली है. ज्ञात हो कि इन क्षेत्रों में हाथियों द्वारा आये दिन उत्पात मचाते हुए गरीब किसानों के घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. मौके पर वनरक्षक चंद्रेश उरांव समेत कई वन कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डाड़ा पड़हा रायडीह के पदधारियों का चयन

रायडीह. मूली पड़हा गुमला ने प्रखंड स्तरीय डाड़ा पड़हा रायडीह की पदाधिकारियों की सूची गुरुवार को बीडीओ प्रधान हंसदाक को समर्पित किया. मूली पड़हा के दीवान चुंया कुजूर ने सूची समर्पित करते हुए बताया कि डाड़ा पड़हा रायडीह का पुनर्गठन व विस्तार किया गया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य गांव, पारंपरिक ग्राम सभा व पड़हा को मजबूत करना है, ताकि ग्रामसभा का संचालन व नियंत्रण शांतिपूर्ण किया जा सके. इससे आदिवासी बहुल क्षेत्र में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था रूढ़ी प्रथा कायम रहे. आदिवासी बहुल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके. पड़हा के संबंध में बताते हुए कहा कि यह एक पारंपरिक शासक व्यवस्था है. इसके पदाधिकारी बेल (अध्यक्ष), देवान (मंत्री सचिव), कोटवार (सूचना तंत्र), करटाहा (सुधीकर्ता), ढीवा उर्वस (कोषाध्यक्ष), कहतो (न्यायधीश) एवं पांच पंच आदि होते हैं, जो पड़हा का स्तर निम्न है. ग्राम स्तर पर अतखा पड़हा, पंचायत स्तर पर पंच पड़हा, प्रखंड स्तर पर डाड़ा पड़हा, अनुमंडल स्तर पर डंडा पड़हा, जिला स्तर पर मूली पड़हा, राज्य स्तर पर पादा पड़हा, देश स्तर पर राजी पड़हा होता है. मौके पर सोनो मिंज, पुष्पा उरांव, फुलमनी उरांव, देवेंद्र लाल उरांव, शांति उरांव, शांति देवी, शशिकांत बेक, सोमेश्वर भगत, सुलोचना बाई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel