20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों को ऊंचाई तक ले जाता है खेल : प्रोफेसर अमिताभ

बीएन जालान कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

सिसई. बीएन जालान कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ललित उरांव स्टेडियम में मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ. पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के बीच 1500 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, शॉटपुट, लंबी कूद, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो व रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं हुईं. प्रतियोगिता का समापन 17 दिसंबर को प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ होगी. इससे पूर्व कॉलेज के सांस्कृतिक दल द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत कर उन्हें मंच तक पहुंचाया गया. कुड़ुख व नागपुरी विभाग के छात्रों ने स्वागत गीत गाया. एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयंसेवकों का मार्च पास्ट किया. प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ भारती ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता व अनुभव के साथ खेल भावना से प्रतियोगिता मे भाग लें. वर्तमान समय में खेल का काफी महत्व है, जो खिलाड़ियों के जीवन को ऊंचाई तक ले जाता है. हर विद्यार्थियों को उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल व शारीरिक गतिविधि में भी ध्यान देने की सलाह दी. मौके पर डॉ कृष्णा प्रसाद साहू, डॉ आदित्य विक्रम देव, प्रो साहू प्रकाश लाल, महावीर राम लोहरा, अध्यक्ष प्रमोद उरांव, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी, साधो उरांव, सलमान अली, डॉ रंजीत कुल्लू, प्रोफेसर सोनिया कुमारी, डॉ पारंगत खलखो, खेल प्रभारी डॉ अरुण कुमार दास, डॉ प्रवीण बसंती, डॉ निसार अहमद, प्रोफेसर करम सिंह ओडेया, डॉ कीर्ति मिंज, प्रधान सहायक सुरेश साहू, डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ दीपक कुमार, डॉ बीडी तिवारी, डॉ श्रवण तिवारी, प्रोफेसर अरविंद प्रसाद, डॉ रेखा कुमारी, डॉ इंद्रजीत राम, प्रोफेसर कृष्णा कुमार आर्या, प्रोफेसर सुनीता कुमारी, अजय संदीप, दीपक अधिकारी, रोहित शर्मा, सूरज विश्वकर्मा, आसिफ अंसारी, शहबाज आलम, रतिया उरांव, सच्चिदानंद उरांव, गजराज महतो, जगरनाथ साहू, निरंजन तिर्की, संदीप उरांव, सुरेश उरांव, दीपक कुमार उरांव, मंगलेश्वर उरांव, कमल किशोर महतो, बिगलाल उरांव, कमलेश उरांव, निर्मल महतो, विनोद महतो, संजय साहू, महताब अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel