गुमला. बोर्ड परीक्षा विजय अभियान के तहत जिला शिक्षा विभाग गुमला के तत्वावधान में कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का स्पेशल मॉक टेस्ट- 2 गुरुवार को शुरू हुआ. मॉक टेस्ट 10 जनवरी तक चलेगा. यह मॉक टेस्ट जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में दो पालियों में संचालित की जा रही है. इस पहल का उद्देश्य तीन फरवरी 2026 से शुरू होने वाली झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और अधिक सुदृढ़ करना है. मॉक टेस्ट का आयोजन प्री-बोर्ड के रूप में वास्तविक बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर किया जा रहा है. इसके प्रश्न पत्रों का निर्माण जिला कोर टीम के शिक्षकों द्वारा किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा जैसी वास्तविक अनुभूति प्राप्त हो सके. बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2026 भरने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं (आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स) के सभी विद्यार्थियों की इस विशेष मॉक टेस्ट में भागीदारी अनिवार्य की गयी है. स्पेशल मॉक टेस्ट-2 के परिणामों के आधार पर 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक विशेष रिमेडियल व सुधारात्मक शिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस अवधि में अतिरिक्त कक्षाएं, पुनरावृत्ति अभ्यास, मॉडल प्रश्नों का अभ्यास तथा व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा, ताकि बोर्ड परीक्षा में अधिकतम सफलता सुनिश्चित की जा सके. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रीबोर्ड के रूप में आयोजित यह विशेष मॉक टेस्ट विद्यार्थियों में परीक्षा अनुशासन, समय प्रबंधन एवं उत्तर प्रस्तुतीकरण की क्षमता विकसित करने पर भी केंद्रित है, जिससे विद्यार्थियों का परीक्षा संबंधी तनाव कम हो और वे वास्तविक बोर्ड परीक्षा के लिए आत्मविश्वास से तैयार हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी