11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाहरणालय की दीवारों पर चमक रही सोहराई पेंटिंग

गुमला जिले में सोहराई कला को बचाने की पहल

गुमला. गुमला उपायुक्त का सोच और कला के प्रति प्रेम का शानदार उदाहरण समाहरणालय भवन की दीवारों पर चमकती सोहराई पेंटिंग्स में देखने को मिल रहा है. झारखंड की समृद्ध लोक संस्कृति व पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुमला समाहरणालय को सोहराई पेंटिंग से सजाया गया है, जो न सिर्फ भवन की सुंदरता बढ़ा रही है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान को भी खास महत्व दे रही है.

सांस्कृतिक जड़ों को दिया है सम्मान

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने इस पहल के बारे में कहा कि सोहराई पेंटिंग झारखंड की पारंपरिक और समृद्ध जनजातीय कला है, जो मुख्यत: प्रकृति, पशुपालन और ग्रामीण जीवन से प्रेरित होती है. समाहरणालय को इस कला से सजा कर उन्होंने हमारी सांस्कृतिक जड़ों को सम्मान दिया है.

स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिला

आरपीआरडी की एलीना दास ने बताया कि पारंपरिक रूप से दीपावली के बाद सोहराई पर्व के दौरान घरों की दीवारों पर सोहराई पेंटिंग की जाती थी. अब इस कला को शहरी परिदृश्य में लाकर स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इस कार्य में स्थानीय कलाकारों और आदिवासी चित्रकारों की अहम भूमिका रही, जिन्हें जिला प्रशासन ने उचित सहयोग और मंच प्रदान किया है.

दीवारों पर दिखते हैं पशु चित्र, पेड़-पौधे और जनजातीय जीवन

गुमला से लगभग चार किमी दूर स्थित चंडाली में समाहरणालय की दीवारों पर पारंपरिक पशु चित्र, पेड़-पौधे और जनजातीय जीवन शैली की झलक मिलती है. यह समाहरणालय अब एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है और गुमला जिले के इतिहास में पहली बार सरकारी समाहरणालय में सोहराई कला को जीवंत किया गया है. इससे पहले वन विभाग ने भी सरकारी दीवारों पर इस कला को संरक्षित रखने के लिए सोहराई पेंटिंग करायी थी. यह पहल सोहराई कला को बचाने और उसे हर किसी तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel