15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला के छह पहलवान गोरखपुर रवाना

नेशनल कॉम्बैट कुश्ती टूर्नामेंट में होंगे शामिल

गुमला. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चार से सात सितंबर 2025 तक आयोजित नेशनल कॉम्बैट कुश्ती टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला से छह खिलाड़ियों का दल बुधवार को यूपी रवाना हुआ. खिलाड़ियों में बालिका वर्ग से मोनिका टोप्पो, अनामिका कुमारी, प्रीति टोप्पो तथा बालक वर्ग में अरीब आब्दीन, रोशन साहू व नीरज मांझी शामिल हैं. सभी खिलाड़ी सचिव हफीजउर रहमान व केडी सिंह के नेतृत्व में यूपी गये हैं. इधर टावर चौक से एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैयद जुन्नू रैन, राष्ट्रीय खिलाड़ियों व समाजसेवियों ने जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. जुन्नू रैन ने कहा कि यह गुमला के लिए गर्व की बात है कि आज हमारे खिलाड़ी यूपी में हो रहे नेशनल टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के टूर्नामेंट में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को थाइलैंड में होनेवाले इंटरनेशनल कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा. मौके पर असर आब्दीन, हर्षी कैस, मो तौसिफ, मांगू उरांव, ख्रीस्टीना टोप्पो, सिसीलिया कुमारी आदि मौजूद थे.

पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

पालकोट. प्रखंड कांग्रेस कमेटी पालकोट ने बुधवार को पालकोट दक्षिणी पंचायत कमेटी के चयनित प्रतिनिधियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण गया गया. प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनिल डुंगडुंग व पंचायत प्रभारी सत्यनारायण केसरी ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र का वितरण किया. मौके पर पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम ग्वाल, उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, पंचायत उपाध्यक्ष रणजीत टोप्पो, महासचिव सरिता एक्का, बिरसा लकड़ा, अजीत गुप्ता, राजेश्वर सिंह, हसनैन अहमद, आयुष नागरची, गोपी नायक, गिरजाघर साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel