12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवनशैली में, हम उसे संरक्षित कर चलते हैं : सुखदेव भगत

संत इग्नासियुस उवि में रन फॉर प्लानेट थीम पर इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट 54वीं चक्रव्यूह 2025 शुरू

गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला में रन फॉर प्लानेट थीम पर तीन दिवसीय इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट 54वीं चक्रव्यूह 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को स्कूल के जुबली खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत व विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने झंडोत्तोलन, चक्रव्यूह के जनक स्व फादर पीपी वनफल की तस्वीर पर पुष्पार्चन व मशाल जला कर किया. मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को नमन करते हुए कहा कि जिस समय वे छात्र जीवन व्यतीत कर रहे थे. उन्होंने भी चक्रव्यूह में भाग लिया था. उन्होंने कहा कि चक्रव्यूह से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हैं. उन्होंने रन फॉर प्लानेट की थीम पर आयोजित चक्रव्यूह की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड व आदिवासियों का संबंध जल, जंगल व जमीन रही है. कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवनशैली में है. हम पर्यावरण को संरक्षित कर चलते हैं और हम आगे भी प्रकृति के साथ चलेंगे. कहा कि हमारे समय में जब हम खेलते जाते थे, तो हमारे अभिभावक व शिक्षक हमें डांटते थे. वे कहते थे कि खेलोगे कूदोगे हो जाओगे खराब और पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब. लेकिन वक्त के साथ पूरी कल्पनाएं बदल गयी हैं. आज का दौर बीते हुए कल के दौर से काफी अलग है. अभी के समय में शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है. सांसद ने बच्चों से कहा कि यदि आप अच्छा खेलते हैं, तो निरंतर अभ्यासरत रहे. अपनी खेल प्रतिभा को निखारे और खेल क्षेत्र में ही अपना भविष्य बनायें. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा, नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम सरवर, दिशा सदस्य अनिरुद्ध चौबे, रूपेश कुमार सनी, नगर अध्यक्ष जय सिंह, पीएसएसइ हजारीबाग के रेभरन फादर अजीत मरांडी, रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, डायरेक्टर फादर प्रफुल्ल एक्का, कोर्डिनेटर सुमन बेक, सिस्टर हिरमीना लकड़ा, फादर जोन, फादर मुनसन बिलुंग, फादर रवि भूषण खेस आदि मौजूद थे.

खेल सिर्फ जीत या हार का खेल नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला भी है : फादर मनोहर

संत इग्नासियुस उवि के प्रधानाचार्य फादर मनोहर खोया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि इस साल का चक्रव्यूह का आयोजन हमारे स्कूल में हो रहा है. उन्होंने बताया कि स्व फादर पीपी वनफल ने चक्रव्यूह की शुरुआत एक नये सोच के साथ 1968 में की थी. तब से लेकर अब तक हर साल चक्रव्यूह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अंतर विद्यालय के बच्चों को भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. कहा कि इस साल का आयोजित चक्रव्यूह रन फॉर प्लानेट की थीम पर है. खेल सिर्फ शरीर को ही सशक्त व स्वस्थ नहीं बनाता, बल्कि हमें पर्यावरण व प्रकृति से सामंजस्य भी स्थापित करने में मदद करता है. खेल सिर्फ जीत या हार का खेल नहीं होता, बल्कि यह जीवन जीने की कला भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel