गुमला. शहर के करंजटोली के लोगों ने करंजटोली के पीछे भारत माला सड़क निर्माण के लिए हो रहे क्रशर प्लांट की स्थापना का विरोध किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार वहां शिवालिया कंपनी द्वारा क्रशर प्लांट की स्थापना की जा रही है. प्लांट खुलने से करंजटोली, जोनपुर, बागबना समेत डुमरटोली व दुंदुरिया भाग के करीब तीन हजार आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्लांट का डस्ट हवा में उड़ कर सीधे गांवों की ओर जायेगा, जिससे लोगों से सांस व दिल की बीमारी होने का भय है. साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भूमि पर खेती प्रभावित होगी और प्लांट के समीप स्थित जंगल को भी नुकसान पहुंचेगा. ग्रामीणों द्वारा बीते अगस्त माह में उपायुक्त, डीएफओ व सदर सीओ को आवेदन सौंप कर वहां प्लांट नहीं खुलने देने की मांग रखी गयी है. साथ ही गुमला विधायक को भी आवेदन सौंपा गया है. लेकिन अब तक गांव के लोगों की मांग महज एक मांग ही बनी हुई है. वहां क्रशर प्लांट खोलने का काम तेजी से चल रहा है. इससे गांव के लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है. शुक्रवार को गांव के लोग एकजुट हुए और प्लांट को बंद कराने के लिए प्लांट पहुंचे. ग्रामीणों ने प्लांट में कार्यरत कंपनी के कर्मी से बात कर काम बंद करा दिया. प्रताप टोप्पो, एरिक जोसेफ लकड़ा, नितेश राज लकड़ा, सागर तिर्की, अनमोल तिर्की, अलबन टोप्पो, प्रवीण तिर्की, आशीष टोप्पो, आभा रोजलिन टोप्पो, मेरी गोरेती टोप्पो, मेरीस्टेला टोप्पो, माग्रेट टोप्पो, अंजना तिर्की, सरिता बेक, सोनाली तिर्की, निशि लकड़ा, एमेल्दा लकड़ा, नैंसी विनिता लकड़ा, रोस अजीता बाड़ा आदि ने बताया कि यहां क्रशर प्लांट की स्थापना के विरोध में प्रशासन को आवेदन दिया गया था. लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पूर्व में भी एक क्रशर प्लांट चल रहा था, जिससे प्लांट से लगभग आधा किमी दूर बसे गांव के लोगों को परेशानी हो रही थी. पुराना प्लांट बंद हुआ है, तब से खेतों में हरियाली है. लेकिन अब फिर से यहां शिवालिया कंपनी द्वारा प्लांट स्थापित किया जा रहा है. यदि यहां प्लांट खुल जाता है, तो फिर से पहले की तरह ही समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
जनता के हित को देखते हुए काम हो : विधायक
विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि करंजटोली में भारत माला सड़क निर्माण के लिए प्लांट की स्थापना हो रही है. ग्रामीणों ने मुझसे शिकायत की है कि प्लांट की स्थापना से कई तरह की परेशानी आयेगी. इसलिए गुमला प्रशासन से मैं कहना चाहूंगा कि जनता के हित को देखते हुए काम हो. ऐसा काम न हो, जिससे आम जनता को परेशानी हो. अगर लोग करंजटोली में प्लांट का विरोध कर रहे हैं, तो दूसरी जगह प्लांट की स्थापना की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

