गुमला. गुमला सदर थाना के कतरी गांव में गोवंशीय पशुओं को जब्त कर थाना में सौंपने के मामले को तूल देते हुए एक पक्ष के लोगों ने दुर्गा पूजा का चंदा कर लौट रहे युवकों पर हमला कर दिया. साथ ही गाड़ी में तोड़-फोड़ की है. हमले में कोटाम निवासी अरविंद कुमार सिंह (38) व अमित सिंह घायल हो गये. इधर ग्रामीणों को सूचना मिलने पर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अरविंद कुमार सिंह ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर बकरी चोरी का झूठा आरोप लगा कर एक पक्ष द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है. आवेदन में अरविंद सिंह ने कहा है कि रविवार की रात साढ़े आठ बजे मेरे साथ अमित सिंह, केशव कुमार, अशोक यादव, हरीश महतो, देवेंद्र यादव एवं अन्य मिल कर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कमलटोली बस्ती में दुर्गा पूजा के लिए चंदा कर रहे थे. इस दौरान हमलोग देखें कि कुछ लोग गाय व बैल को हांकते हुए कोटाम ले जा रहे हैं. हमलोग जैसे वहां पहुंचे, तो तीनों लोग हमें देख कर भाग गये. इसके बाद हमें गोवंशीय तस्करी का शक हुआ. इसके बाद 23 मवेशियों को हमलोगों ने कुरुमगढ़ थाना को सौंप दिया. समय करीब 12 बजे रात में हमलोग अपने घर कोटाम आ रहे थे, तो एक सफेद रंग की बोलेरो में कुछ लोग हरवे हथियार से लैस होकर हमारा पीछा करने लगे. समय करीब रात एक बजे कोटाम बाजार के पास दो सफेद रंग की बोलेरो से कुछ लड़कों ने हमारा रास्ता छेक लिया. हमारे स्विफ्ट डिजाइर वाहन को लोहे की रड से क्षतिग्रस्त करते हुए हमारे साथ मारपीट की. इससे मैं अरविंद कुमार सिंह व अमित सिंह घायल हो गये. उन्होंने मारपीट करने वालों में गन्नी खान, सगीर खान, अलकाल खान, मिंटू खान समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है. वहीं उनके वाहन में जबरदस्ती तीन बकरियों को डाल कर चोरी का आरोप लगाने की शिकायत की है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाना में लिखित आवेदन सौंपकर पहले पक्ष द्वारा गांव के मवेशियों को जबरदस्ती कब्जा कर ले जाने की शिकायत व रात में चंदा करने की शिकायत की है. इस संबंध में थानेदार महेंद्र करमाली ने कहा कि दोनों पक्षों ने गुमला थाना में आवेदन सौंपा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले के अनुसंधान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

