गुमला. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) कविता खलखो की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. इसमें विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, जेइ व लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे. बैठक में डीइओ ने प्रभागवार कार्य उपलब्धियों की समीक्षा की. जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में इको क्लब अंतर्गत पौधरोपण व क्लब गठन के नोटिफिकेशन की समीक्षा में पाया गया कि सभी श्रेणी के 1782 स्कूल द्वारा पौधरोपण के कुल लक्ष्य 1.60 लाख के विरुद्ध जिले में अब तक 78 हजार पौधे लगाये गये हैं और 1275 स्कूल द्वारा नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है, जिस पर डीइओ ने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के लिए वन विभाग द्वारा निःशुल्क 80 हजार पौधों की स्वीकृति दी गयी है, जिसे स्थानीय पौधशाला से सभी बीआरसी द्वारा उठाव और वितरण कराते हुए 25 अगस्त तक अनिवार्य रूप से सभी स्कूल द्वारा नोटिफिकेशन अपलोड करने समेत नामांकन छात्र संख्या अनुरूप स्कूल परिसर, मार्ग, सार्वजनिक स्थल आदि पर पौधरोपण कराते हुए बच्चों के लिए सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार व स्वच्छ व हरित विद्यालय अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न आयामों की चर्चा में डीइओ ने 31 अगस्त तक सभी स्कूल द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद सर्वे कार्य पूरा कराने तथा अच्छे विद्यालयों को पुरस्कार के लिए उचित रणनीति के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सावित्री बाई फुले योजना का लाभ, कल्याण विभाग के साइकिल वितरण, इंस्पायर अवार्ड के लिए बच्चों के रजिस्ट्रेशन व विभिन्न लाभ हेतु बैंक खाता उपलब्धता आदि पर प्राथमिकता से कार्य कर बच्चों को उचित लाभ दिलाने के निर्देश दिया. वहीं जर्जर विद्यालयों की सूची व आधारभूत आवश्यकताओं की विवरणी समेत सितंबर माह में होने वाले अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी एवं ई-विद्यावाहिनी अंतर्गत शिक्षक व छात्र उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल के मासिक मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट इंपैक्ट अंतर्गत प्रयास कार्यक्रम, यू-डायस के शैक्षणिक आंकड़ों की प्रविष्टियों की समीक्षा में डीइओ ने आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

