15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Jobs : झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं के 200 से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

झारखंड के क्षेत्रीय भाषाओं के बेराेजगार युवकों के लिए खुशखबरी है. राज्य की हेमंत सरकार ने विभिन्न कॉलेजों में 200 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षकों की जल्द बहाली की घोषणा की है.

Sarkari Jobs, Jharkhand News (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार ने बेरोजगार युवक खासकर क्षेत्रीय भाषा के जानकार लोगों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 200 से अधिक शिक्षकों की बहाली होगी. राज्य के विभिन्न कॉलेजों में संथाली, हो, कुरमाली, खोरठा, मुंडारी, खड़िया समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इस बात की जानकारी CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी.

CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार सिर्फ सरकारी नौकरियां में ही राज्य की समृद्ध स्थानीय भाषा को प्राथमिकता देना नहीं है, बल्कि इससे जुड़े पाठ्यक्रम को भी दिशा देकर सशक्त करना है. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न कॉलेजों में संथाली, हो, कुरमाली, खोरठा, मुंडारी आदि भाषाओं पर 200 से अधिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति होगी.

बता दें कि पिछले दिनों CM हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षकों की वर्तमान स्थिति बताने को कहा था. इसी के आलोक में यूनिवर्सिटी की ओर से विषयवार खाली सीटों की जानकारी भेजी है. इसी के आधार पर पता चला कि राज्य के विभिन्न कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषाओं के 200 से अधिक पोस्ट खाली है.

Also Read: नयी स्क्रैप नीति से हजारीबाग के 56298 वाहन हो जायेंगे बेकार

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कोल्हान यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषाओं के 135 पोस्ट की जानकारी दी है. इस कड़ी में कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा के द्वारा उपलब्ध कराये प्रस्ताव के आलोक में संथाली, हो, कुरमाली एवं मुंडारी भाषा के संचालन के लिए अंगीभूत महाविद्यालय (Constituent College) में असिस्टेंड प्रोफेसर तथा स्नातकोत्तर विभाग (Postgraduate Department), एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर पदों पर बहाली निकाली गयी है.

जानें किस कॉलेज में कितनी है वैकेंसी

कोल्हान यूनिवर्सिटी के तहत डिग्री काॅलेज, जगनाथपुर में संथाली में 3, हो में 3 और कुरमाली में 3 पोस्ट की वैकेंसी निकली है. इसके अलावा डिग्री कॉलेज, मझगांव में संथाली, हो और कुरमाली के लिए 3-3 वैकेंसी निकली है. डिग्री कॉलेज, मनोहरपुर में कुड़ुख, संथाली, हो, कुरमाली और मुंडारी में 3-3 वैकेंसी है. डिग्री कॉलेज, खरसावां में संथाली, हो, कुरमाली और मुंडारी में 3-3 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गयी है. वहीं, महिला कॉलेज खरसावां में संथाली, हो और कुरमाली में 3-3 वैकेंसी निकली है.

मॉडल कॉलेज खरसावां में संथाली, हो और कुरमाली में 3-3 पोस्ट. बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा में संथाली, हो, कुरमाली और मुंडारी के लिए 3-3 पोस्ट की वैकेंसी निकली है. इसके अलावा LBSM कॉलेज जमशेदपुर के लिए संथाली और हो भाषा के लिए 3-3 पोस्ट की वैकेंसी निकली है. वहीं, घाटशिला कॉलेज घाटशिला के लिए संथाली, हो और कुरमाली के लिए 3-3 पोस्ट की वैकेंसी है. KS कॉलेज सरायकेला के लिए संथाली, हो और कुरमाली के लिए 3-3 पोस्ट खाली है.

Also Read: बिजली का सपना अब तक पूरा नहीं हुआ सिमडेगा के बेतमा गांव के लोगों का

टाटा कॉलेज चाईबासा में संथाली, हो और कुरमाली भाषा के लिए 3-3 पोस्ट की वैकेंसी निकली है. वहीं, महिला कॉलेज चाईबासा में संथाली, हो और कुरमाली भाषा के लिए 3-3 पोस्ट है. SB कॉलेज चांडिल में संथाली और कुरमाली भाषा के लिए 3-3 पोस्ट की वैकेंसी निकाली गयी है. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, चक्रधरपुर में कुड़ुख, हो, कुरमाली और मुंडारी भाषा के लिए 3-3 पोस्ट की वैकेंसी निकाली गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel