: केंद्रीय सरहुल संचालन समिति गुमला की बैठक. : पर्व में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग. फोटो लगा दीजियेगा 27 गुम 1 में बैठक करते समिति के लोग प्रतिनिधि, गुमला केंद्रीय सरहुल संचालन समिति गुमला की बैठक उरांव क्लब दुंदुरिया में हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जयप्रकाश उरांव ने की. बैठक में एक अप्रैल को सरहुल पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सरहुल महोत्सव के संबंध में चर्चा की गयी. जिसमें सांस्कृतिक जुलूस के रूट की चर्चा कर निर्णय लिया गया कि जुलूस दो बजे उरांव क्लब दुंदुरिया से प्रस्थान करेगा, जो थाना चौक, पटेल चौक, मेन रोड, टावर चौक, पालकोट रोड झंडा पूजा स्थल, पाठ पूजा स्थल स्टेट बैंक के पास रोड से सिसई रोड, टावर चौक, थाना रोड होते हुए उरांव क्लब दुंदुरिया के पास समाप्त होगा. चैनपुर रोड से आने वाली जुलूस पटेल चौक, पालकोट रोड से आने वाली जुलूस पाठ स्थल स्टेट बैंक के बगल रोड में सिसई रोड, टावर चौक, थाना रोड होते हुए थाना चौक के पास सिसई रोड से आने वाली जुलूस टावर चौक, थाना रोड होते हुए थाना चौक के पास मुख्य जुलूस में सम्मिलित होगी. बैठक में प्रशासन से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया कि सरहुल महोत्सव के दिन सरकारी शराब की दुकान बंद रखी जाये. साथ ही साथ अवैध शराब की बिक्री बंद करायी जाये. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न उप समितियों का गठन कर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी. दिनांक नौ मार्च को समिति की बैठक एक बजे उरांव क्लब दुंदुरिया में आहूत करने का निर्णय लिया. बैठक में केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के पदाधिकारी, सदस्य व समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है