18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक अंडर-17 में संत इग्नासियुस उवि गुमला जीता

जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का समापन

गुमला. दो दिवसीय जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन संत इग्नासियुस उवि के एस्टोटर्फ खेल ग्राउंड में हुआ. इसमें अंडर-17 बालिका एवं अंडर-15 बालक वर्ग की प्रतियोगिता हुई. इसमें बालक अंडर-15 में आठ टीमें व बालिका अंडर-17 में छह टीमों ने भाग लिया. साथ ही अंडर-17 बालक वर्ग में छह टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल मैच में राजकीय उत्क्रमित उवि जैरा सिसई ने राजकीयकृत उत्क्रमित उवि पुलुंग जारी को 3-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया. वहीं बालिका वर्ग में उर्सुलाइन कॉन्वेंट गुमला ने सीएम सोई गुमला की टीम को 3-0 से हरा कर फाइनल का खिताब जीता. बालक अंडर-17 में संत इग्नासियुस उवि गुमला ने ग्लोसप मेमोरियल कामडारा को 5-0 से हरा कर खिताब जीता. पुरस्कार वितरण डीएसइ नूर आलम खान, एडीपीओ ज्योति खलखो, एपीओ रोज मिंज द्वारा दिया गया. मौके पर बीपीओ लालचंद्र शेखर नाथ शाहदेव, ओमप्रकाश दास, नीरज सिरमौर समेत प्रखंड से आये खेल शिक्षक मौजूद थे.

सुदामा व कृष्ण बन मित्रता का दिया संदेश

गुमला. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई. कक्षा अरुण से लेकर द्वितीय तक के नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों ने भगवान कृष्ण, राधा, बलराम, सुदामा व यशोदा के मनमोहक रूप धारण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण के कई मनमोहक जोड़े देखने को मिले. एक ओर जहां नन्हें कृष्ण अपनी मीठी मुस्कान से सबका मन मोह रहे थे. वहीं नन्हीं राधा अपनी पारंपरिक वेशभूषा में बेहद सुंदर लग रही थी. कुछ बच्चों ने सुदामा व कृष्ण बन मित्रता व भाईचारे का संदेश दिया. मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सरिता आनंद, स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अशोक मुकुल, सचिव विजय बहादुर सिंह व विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया और कृष्ण के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा अरुण से मृणाल मृदुल, कक्षा उदय से आयांश कुमार, कक्षा प्रभात से सात्विक आनंद, राधा के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा अरुण से प्राची सिंह कक्षा उदय से अर्पित मिश्रा, कक्षा प्रभात से नित्या राज सुदामा के रूप में प्रथम स्थान, कक्षा प्रथम से अभिनिवेश आनंद, कक्षा द्वितीय से जयेश सिंह, यशोदा के रूप में प्रथम स्थान कक्षा प्रथम से सानवी चंद्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. संचालन आचार्या अर्चना मिश्रा के निर्देशन में हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel