जारी. 1971 के भारत-पाक युद्ध में परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का पर बॉलीवुड में बन रही बायोपिक फिल्म में अलबर्ट एक्का के पुत्र का रोल बोकारो चंदनकियारी का छह साल का रोनी झा निभा रहा है. रोनी झा जाने-माने अभिनेता जनार्दन झा व नेहा झा के पुत्र है. रोनी झा ने शूटिंग में कमाल की एक्टिंग की. रोनी झा अलबर्ट एक्का की बायोपिक फिल्म से डेब्यू कर रहा है. उसकी एक्टिंग स्किल व डायलॉग डिलीवरी से फिल्म के निर्देशक व निर्माता खुश हैं. फिल्म में अलबर्ट एक्का की भूमिका में अमरीश पुरी के पोते वरदान पुरी व बलमदीना की भूमिका साक्षी निभा रही है. बताते चले कि 1971 में भारत-पाक की युद्ध 13 दिनों तक चली थी. यह युद्ध तीन दिसंबर 1971 को शुरू हुआ था और 16 दिसंबर 1971 तक चला था. युद्ध का अंत 16 दिसंबर को ढाका में हुआ था, जिसमें 93 हजार से भी अधिक पाक सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. यह इतिहास का सबसे तेज और निर्णायक युद्धों में एक था. इस युद्ध में जारी के लाल अलबर्ट एक्का ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था. फिल्म की शूटिंग जारी प्रखंड में अलबर्ट एक्का के पैतृक गांव से बीते 27 नवंबर को शुरू हुई है. 29 नवंबर तक जारी व उससे सटे चैनपुर में शूटिंग पूरी हो गयी है. अब फिल्म की आगामी शूटिंग मुंबई, हैदराबाद व दिल्ली में की जायेगी. फिल्म 2026 में ऑल वर्ल्ड वाइड में रिलीज होगी. फिल्म का मुख्य उद्देश्य यह है कि कैसे अलबर्ट एक्का ने 1971 पाकिस्तान के साथ लोहा लिया था और अपने देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

